Happy Birthday Amadeus: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने गॉडसन अमेडियस को छठे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही लिखा आपकी ‘सुष’ आपसे हमेशा प्यार करती रहेगी।

सुष्मिता सेन ने अपने गॉडसन अमेडियस का छठा जन्मदिन मनाया। इसकी खास झलक सुष्मिता ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। उन्होंने अपनी बेटियों रेनी और अलीसा के साथ अमेडियस की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि वह उनके जीवन में कितनी खुशी लाता है।
सुष्मिता का पोस्ट
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में अमेडियस सुष्मिता की गोद में बैठकर उन्हें प्यार से खाना खिला रहा हैं। वहीं कई तस्वीरों में अमेडियस अपने क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं। सुष्मिता ने लिखा, “हमारे प्यारे अमेडियस को जन्मदिन की बधाई। वह अब 6 साल का हो गया है, समय जल्दी बीतता है। वह बहुत प्यारा, दयालु और उदार बच्चा है। मुझे उस पर बहुत गर्व है। उसकी ‘सुष’ हमेशा उससे प्यार करेगी और अलीसा दीदी ने उसके आने की बहुत प्रार्थना की थी। हम उसे ढेर सारा प्यार, अच्छा स्वास्थ्य और खुशी की कामना करते हैं।”
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में अमेडियस सुष्मिता की गोद में बैठकर उन्हें प्यार से खाना खिला रहा हैं। वहीं कई तस्वीरों में अमेडियस अपने क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं। सुष्मिता ने लिखा, “हमारे प्यारे अमेडियस को जन्मदिन की बधाई। वह अब 6 साल का हो गया है, समय जल्दी बीतता है। वह बहुत प्यारा, दयालु और उदार बच्चा है। मुझे उस पर बहुत गर्व है। उसकी ‘सुष’ हमेशा उससे प्यार करेगी और अलीसा दीदी ने उसके आने की बहुत प्रार्थना की थी। हम उसे ढेर सारा प्यार, अच्छा स्वास्थ्य और खुशी की कामना करते हैं।”
सुष्मिता का करियर
सुष्मिता को हाल ही में वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में देखा गया था, जो एक क्राइम-थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। यह शो एक स्वतंत्र महिला आर्या की कहानी है, जो अपने परिवार की रक्षा और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गिरोह में शामिल होती है। इस सीरीज को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बीवी नंबर 1’, ‘सिर्फ तुम’, ‘आंखें’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया?’, ‘आर्या’ जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है।
सुष्मिता को हाल ही में वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में देखा गया था, जो एक क्राइम-थ्रिलर ड्रामा सीरीज है। यह शो एक स्वतंत्र महिला आर्या की कहानी है, जो अपने परिवार की रक्षा और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गिरोह में शामिल होती है। इस सीरीज को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘बीवी नंबर 1’, ‘सिर्फ तुम’, ‘आंखें’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया?’, ‘आर्या’ जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है।