Faridabad News: छुट्टी पर घर आए अग्निवीर की गोली मारकर हत्या, चार पर केस दर्ज

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Soldier Murder: पलवल में फौजी की सिर में गोली मारकर हत्या, 4 आरोपियों समेत  अन्य के खिलाफ FIR दर्ज | Palwal Soldier Agniveer Shot Dead Mandkol Village  Haryana | Hari Bhoomi

रंजिश के चलते की हत्या, आरोपी फरार, अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज
पलवल। मांदकोल गांव में छुट्टी पर आए सेना के जवान अग्निवीर बलदेव की 20 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात बलदेव के पुराने मकान में हुई, जहां आरोपियों ने उनके सिर में गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बलदेव ने साल 2024 में भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए थे। गदपुरी थाना पुलिस ने परिवार की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों बंशी, अरुण, नरेश, राजेंद्र और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक के पिता खेमचंद ने बताया कि डेढ़ महीने पहले 16 जुलाई को आरोपियों ने उनके भाई बिशन शर्मा पर भी हमला किया था। जिसके लिए गदपुरी थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। खेमचंद ने आरोप लगाया कि आरोपी पुराने केस को वापस लेने का दबाव बना रहे थे और बार-बार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। पुलिस के अनुसार, 21 अगस्त को दोपहर करीब दो बजे पोस्टमॉर्टम कराया गया। वहीं, दूसरी पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जांच में पुरानी रंजिश और संभावित साजिश की जांच की जा रही है

सबसे ज्यादा पड़ गई