Ek Chatur Naar: एक-दूसरे को अपने जाल में फंसाने में लगे नील और दिव्या, ‘एक चतुर नार’ का टीजर रिलीज

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Ek Chatur Naar Teaser Release: कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टीजर आज सामने आ गया है। जानिए कब रिलीज होगी फिल्म।

Neil Nitin Mukesh Divya Khossla Starrer Ek Chatur Naar Teaser Out Movie Release On 12th September

नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर में नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला का अलग अंदाज देखने को मिला है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है।

कौन है चतुर ?
टीजर की शुरुआत एक मजेदार वॉइस ओवर से होती है। पूरे टीजर में वॉइस ओवर ही सुनाई देता है और दिखाई देता है नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला के बीच जारी शह-मात का खेल। वॉइस ओवर में कहा जाता है, “शहर की भीड़ में हर कोई लगता है कॉमन, पर हुजूर किसी की होती है जलेबी जैसी चाल, किसी के पास होता है चूना लगाने का कमाल, इरादे अगर नवाबी हो तो किसकी क्या मजाल, ये खेल ही ऐसा है बाबू, जिसमें बेगम और बादशाह दोनों हैं किस्मत के गुलाम। देखना ये है चतुर कौन है, शिकारी नेवला या नागिन मचाएगी बवाल।”

नागिन का बवाल या नेवले का शिकार…
इस टीजर को साझा करते हुए टी-सीरीज ने लिखा, ‘नागिन का बवाल या नेवले का शिकार… इनमें चतुर है कौन?’ जबकि दिव्या खोसला ने टीजर को शेयर करने के साथ ही लिखा, “ना चाल सीधी और ना इरादे आम, एक चतुर नार टीजर आउट नाऊ।” टीजर से पता चलता है कि फिल्म में दिव्या और नील अपनी-अपनी चाल से एक-दूसरे को फंसाते और मात देने का प्रयास करते नजर आएंगे।

उमेश शुक्ला ने किया है फिल्म का निर्देशन
टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म को उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया है। ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उमेश शुक्ला इससे पहले ‘102 नॉट आउट’ और ‘ओएमजी’ जैसी हिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। अब वो एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लेकर आए हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई