Jodhpur News: हाई टेंशन लाइन के तार टूटने से पांच लोग झुलसे, मची अफरा तफरी; देखें वीडियो

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जोधपुर जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की मिल्कमैन कॉलोनी में गुरुवार दोपहर अचानक बड़ा हादसा हो गया। 11 केवी की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर आ गिरा। तार गिरते ही जोरदार धमाके के साथ चिंगारियां निकलने लगीं। करंट फैलने से क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में पांच लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए।Rajasthan Weather: हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर लोहे के पलंग पर गिरा, सोते  हुए 7 लोग झुलसे; 4 की हालत गंभीर | Rajasthan Weather: 7 people got burnt  due to breakingप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायलों में राहगीर और वहां मौजूद स्थानीय लोग शामिल हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल और मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके की बिजली सप्लाई काट दी गई।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि तार गिरते ही धुएं और आग जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अचानक बंद हो गए। फिलहाल बिजली विभाग मरम्मत कार्य में जुटा है। वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जर्जर तारों को समय रहते नहीं बदला गया तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई