जोधपुर जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की मिल्कमैन कॉलोनी में गुरुवार दोपहर अचानक बड़ा हादसा हो गया। 11 केवी की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सड़क पर आ गिरा। तार गिरते ही जोरदार धमाके के साथ चिंगारियां निकलने लगीं। करंट फैलने से क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में पांच लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायलों में राहगीर और वहां मौजूद स्थानीय लोग शामिल हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल और मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके की बिजली सप्लाई काट दी गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि तार गिरते ही धुएं और आग जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अचानक बंद हो गए। फिलहाल बिजली विभाग मरम्मत कार्य में जुटा है। वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जर्जर तारों को समय रहते नहीं बदला गया तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।