Jailer 2: मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चाओं में हैं। लेकिन मिथुन के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। वो तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘जेलर 2’ में भी नजर आएंगे।

वेटरेन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 75 साल की उम्र में भी फिल्मों में लगातार सक्रिय हैं। वो जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आएंगे। इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती की पाइपलाइन में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ भी है। इसको लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही थी। अब अमर उजाला डिजिटल से बातचीत के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बताया है कि वो रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर 2’ में नजर आने वाले हैं।
जल्द शुरू करेंगे जेलर 2 की शूटिंग
बातचीत के दौरान जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि क्या वो रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर 2’ कर रहे हैं, तो अभिनेता का जवाब था हां, बिल्कुल। आगे रजनीकांत के साथ अपनी दोस्ती और बॉन्डिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी और रजनी की दोस्ती बहुत पुरानी है। हम अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्री से आते हैं, लेकिन दिल से हमेशा जुड़े रहे। हाल ही में हम एक कार्यक्रम में मिले।
30 साल पहले बंगाली फिल्म में साथ नजर आए थे दोनों स्टार
रजनीकांत और मिथुन चक्रवर्ती लगभग 30 साल बाद एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों इससे पहले आखिरी बार साल 1995 में आई बंगाली भाषा की फिल्म ‘भाग्य देवता’ में नजर आए थे। इस फिल्म में रजनीकांत का स्पेशल अपीयरेंस था और यह उनकी एकमात्र बंगाली फिल्म भी है। इससे पहले मिथुन और रजनीकांत साल 1989 में आई हिंदी फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में एकसाथ दिखाई दिए थे। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इन दोनों के अलावा रेखा, अनुपम खेर और रजा मुराद भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म में भी रजनीकांत का स्पेशल अपीयरेंस है। अब लगभग 30 साल बाद दोनों फिर एकसाथ ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे।
प्रभास के साथ भी नजर आएंगे मिथुन
अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि ‘जेलर 2’ के अलावा वो ‘फौजी’ नाम की एक फिल्म में भी नजर आएंगे। इसमें वो ‘बाहुबली’ फेम स्टार प्रभास के साथ दिखाई देंगे। अभिनेता ने बताया कि इसके अलावा भी कुछ और प्रोजेक्ट हैं, जिनका खुलासा वो अभी नहीं कर सकते। हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में फैंस के लिए जबरदस्त मनोरंजन लेकर आने वाला हूं।
एक जैसे किरदार नहीं करना चाहता
75 साल की उम्र में भी अलग-अलग तरह के किरदार करना और अपने किरदारों को लेकर उत्सुक रहने के सवाल पर अभिनेता ने कहा कि मैं आज भी अपने किरदारों को लेकर उतना ही एक्साइटेड रहता हूं, जितना करियर के शुरुआती दौर में होता था। उन्होंने कहा कि मैं खुद को किसी एक शैली तक सीमित नहीं मानता। मेरे लिए असली मजा तभी है जब मैं हर तरह का किरदार निभा सकूं, चाहे कॉमेडी हो, ट्रेजेडी या एक्शन। मेरी नजर में सच्चा अभिनेता वही है जो हर बार ऑडियंस को नया रूप दिखाए।
