Ujjain News: पिता को आग के हवाले करने वाला बेटा गिरफ्तार, प्याज के विवाद में पेट्रोल डालकर लगाई थी आग

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

प्याज बेचने को लेकर विवाद, बेटे ने पिता को पेट्रोल डालकर जला दिया

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव जाफला में पिता-पुत्र के बीच प्याज बेचने की बात को लेकर इतना बड़ा विवाद हो गया कि बेटे ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।कम भाव में प्याज बेचने पर बाप ने डांटा, बेटे ने पेट्रोल डाल लाइटर से लगा दी  आगझगड़े से हिंसा तक मामला पहुँचा
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को राजेंद्र सिंह हाडा (38) प्याज बेचकर घर लौटा था। घर पर पिता भूरे सिंह हाडा ने उससे बचे हुए पाँच कट्टे प्याज को लेकर सवाल किया। इसी बात पर गुस्से में आए राजेंद्र ने पिता से गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक भूरे सिंह का चेहरा गंभीर रूप से झुलस चुका था। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की रिपोर्ट पीड़ित की पत्नी चंदाबाई ने दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पेट्रोल से भरी बोतल और लाइटर बरामद किए गए। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पहले से भी अपराधी प्रवृत्ति का
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र सिंह हाडा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj