Charkhi-Dadri: दिल का दाैरा पड़ने से 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत, लंच ब्रेक के दौरान हुई घटना

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

लंच ब्रेक के दौरान छात्रा को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही गिर गई

दरअसल, जब तमन्ना को हार्ट अटैक आया, उस समय लंच ब्रेक चल रहा था। तमन्ना ने सहपाठी छात्राओं के साथ लंच किया और इसके बाद वहीं बेंच पर बैठ गई। अचानक वह पीछे की ओर लुढ़क गई और फिर होश में नहीं आई।

9th class student dies due to heart attack in Dadri

ढाणी फोगाट स्कूल की छात्रा तमन्ना की हार्ट अटैक से मौत

ढाणी फोगाट। राजकीय कन्या विद्यालय में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना की मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मृतका का पोस्टमार्टम दादरी नागरिक अस्पताल में कराया गया। सदर थाना पुलिस ने पिता रोशन के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

15 वर्षीय छात्रा तमन्ना को क्लास में पड़ा दिल का दौरा, निजी अस्पताल में मौत

ढाणी फोगाट। सदर थाना प्रभारी एसआई सतबीर ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा तमन्ना को मंगलवार को क्लासरूम में दोपहर साढ़े 12 बजे दिल का दौरा पड़ा।

छात्रा के पिता रोशन ने बताया कि तमन्ना रोज़ की तरह सुबह घर से स्कूल गई थी। दोपहर को स्कूल से फोन आया कि तमन्ना की तबीयत बिगड़ गई है और तत्काल स्कूल आने के लिए कहा गया।

परिजन जैसे ही स्कूल पहुंचे, तमन्ना बेसुध मिली। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल लाया गया और वहां पोस्टमार्टम कराया गया।

लंच ब्रेक में छात्रा को हार्ट अटैक, स्कूल में मच गई अफरा-तफरी

दरअसल, जब तमन्ना को हार्ट अटैक आया, उस दौरान लंच ब्रेक चल रहा था। तमन्ना ने सहपाठी छात्राओं के साथ लंच किया और उसके बाद वहीं बेंच पर बैठ गई। अचानक वह पीछे की ओर लुढ़क गई और फिर होश में नहीं आई।

घटना के तुरंत बाद छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई, जिन्होंने तुरंत स्कूल स्टाफ को सूचित किया।

दो भाइयों की इकलौती बहन तमन्ना की मौत से परिवार में मातम

ढाणी फोगाट। रोशन के परिवार में तीन बच्चे थे — दो बेटे और एक बेटीतमन्ना की मौत से दोनों भाइयों ने अपनी इकलौती बहन खो दी, वहीं पूरे परिवार ने इकलौती बेटी खोने का गम झेला।

परिवार के पास अब तमन्ना की यादें ही बची हैं।

अधिकारियों का बयान: तमन्ना की मौत पर इत्तफाकिया कार्रवाई

ढाणी फोगाट। सदर थाना दादरी के एसएचओ सतबीर सिंह ने बताया कि मृतका तमन्ना के पिता रोशन के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि छात्रा की मौत हार्ट अटैक के कारण होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति और स्पष्ट होगी।