Varun Dhawan: श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में उतरे वरुण? एशिया कप के लिए टीम में सेलेक्ट न होने पर शेयर किया वीडियो

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Varun Dhawan Support Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के एलान के बाद से टीम में श्रेयस अय्यर के न होने पर सवाल उठ रहा है। अब इस बीच अभिनेता वरुण धवन ने भी श्रेयस अय्यर से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की है। जानिए इस स्टोरी में क्या है खास।

Varun Dhawan Shares A Video In Support Of Shreyas Iyer After Not Selecting  In Asia Cup 2025 Team - Amar Ujala Hindi News Live - Varun Dhawan:श्रेयस  अय्यर के सपोर्ट में उतरे

विस्तार

वरुण धवन का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वो कई मौकों पर टीम इंडिया का सपोर्ट करते दिखे हैं। अब एशिया कप के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर का नाम न होने पर सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर अब वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। वरुण धवन की इस स्टोरी को श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में माना जा रहा है।

वीडियो में श्रेयस बोले- ‘कोई तुम्हारी मदद नहीं करेगा…’
अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को री-शेयर किया है। यह वीडियो श्रेयस अय्यर का है। इस वीडियो में श्रेयस के अलग-अलग मौकों के वीडियो हैं, जहां श्रेयस अपने बारे में बात कर रहे हैं। इसमें वो उन मौकों की भी बात कर रहे हैं, जब उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। वीडियो में श्रेयस कहते हैं, ‘जहां मुझे लगा था कि मैं टीम में चुना जाउंगा, मुझे नहीं चुना गया था।’

इसके अलावा श्रेयस के कुछ और मौकों की भी क्लिप है। वीडियो में एक जगह पर श्रेयस कह रहे हैं कि मेरा ऐसा मानना है कि यहां तुम्हारे सिवा कोई भी तुम्हें सपोर्ट नहीं करता है। ये तुम्हारी तुमसे ही लड़ाई है, कोई और तुम्हारे मुश्किल वक्त में तुम्हारी मदद करने नहीं आएगा। इसके अलावा भी श्रेयस की कुछ और मौकों की क्लिप्स हैं।

वरुण का श्रेयस को सपोर्ट
हालांकि, अपनी स्टोरी में वरुण धवन ने कुछ और नहीं लिखा है। लेकिन एशिया कप में श्रेयस का सेलेक्शन न होने के बाद वरुण धवन का इस तरह की स्टोरी लगाना, ये दर्शाता है कि वो श्रेयस अय्यर का सपोर्ट कर रहे हैं और वरुण उन्हें टीम में देखना चाहते थे। हालांकि, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन जब टीम का एलान हुआ तो श्रेयस का नाम उसमें नहीं था। जिसके बाद कई लोगों ने श्रेयस के टीम में न होने पर हैरानी जताई है।

Border 2 Cast: पहली बार सामने आई 'बॉर्डर 2' कास्ट की ग्रुप फोटो, कइयों की  नजरों में खटक रहे वरुण धवन - border 2 cast finally comes together for group  picture fans

‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे वरुण
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग वो पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा वरुण की पाइपलाइन में पापा डेविड धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ भी है। वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वो हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ में भी कैमियो में नजर आ सकते हैं। वरुण आखिरी बार फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही थी।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA