Raju kalakar: ‘दिल पे चलाई…’ गाने पर पत्थर बजाने वाले राजू बायोपिक को लेकर खुश, किसके लिए गाया वायरल सॉन्ग

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Raju kalakar Biopic: सोशल मीडिया पर दो पत्थर बजाकर और ‘दिल पे चलाई छुरियां’ सॉन्ग गाकर मशहूर हुए राजू कलाकार पर अब फिल्म भी बन रही है? इसे लेकर वह काफी खुश हैं। हालिया एक इंटरव्यू में वह अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद करते हैं।

टूटे हुए पत्थर' ने राजू कलाकार को किया फेमस, कच्चा बादाम गर्ल संग आया गाना,  सोनू निगम भी फैन | Who is dil pe chalai churiya song viral man raju kalakar  know

विस्तार

सोशल मीडिया पर लगभग एक महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राजू नाम का एक शख्स ‘दिल पे चलाई छुरियां…’ गाने पर दो पत्थर बडे़ ही खास अंदाज में बजा रहा था। इन पत्थरों से ही वह गाना का म्यूजिक क्रिएट कर रहा था। यह गाना इतना वायरल हुआ कि राजू को टीसीरीज के रीमेक सॉन्ग में काम करने का मौका मिला। अब राजू पर एक बायोपिक भी बन रही है। इस फिल्म को लेकर हाल ही में राजू कलाकार ने इंटरव्यू दिया। इस बातचीत में अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में भी बता की। साथ ही यह भी बताया कि किसके लिए उन्होंने वायरल सॉन्ग गाया था।

बायोपिक को लेकर जाहिर की खुशी 
इंस्टेंट बॉलीवुड से की गई हालिया बातचीत में राजू कलाकार कहते हैं, ‘मैं काफी खुश हूं कि मेरी जिदंगी पर फिल्म बन रही है, बायोपिक बन रही है। लोगों ने मुझे वायरल वीडियो के लिए बहुत पसंद किया, प्यार दिया। अगर लोग इस मूवी को भी देखते हैं तो मुझे और भी खुशी होगी।

पत्नी की नाराजगी के कारण गाया वायरल सॉन्ग
आगे इंटरव्यू में राजू कलाकार करते हैं, ‘मुझे अहसास नहीं था कि गाना इतना वायरल होगा। दरअसल, जब यह गाना गाया था तो उन दिनों काफी परेशान था। मुझ पर कुछ लोन था, इस बात से पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। मैं उसे लेने गया लेकिन वह नहीं आई। तब मैंने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाना गाया, इसे पत्थर पर बजाया भी।’

सोनू निगम के साथ भी नजर आ चुके हैं राजू कलाकार 
राजू कलाकार जब सोशल मीडिया पर फेमस हुए तो सोनू निगम ने भी उन्हें अपने पास बुलाया। सोनू निगम ने राजू के साथ गाना गाया। बताते चलें कि यह गाना 90 के दशक में फिल्म ‘बेवफा सनम’ में सोनू निगम ने ही गाया था । राजू कलाकार के कारण यह गाना फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA