Amroha News: गंगा का जलस्तर, फसलें फिर लबालब, डूबने लगीं झोंपड़ियां

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Ganga's water level rises again in Amroha | अमरोहा में फिर बढ़ा गंगा का  जलस्तर: बिजनौर बैराज से गंगा नदी में छोड़ा गया 45037 क्यूसेक पानी - Amroha  News | Dainik Bhaskar

गजरौला। बिजनौर बैराज से मंगलवार को 1.55 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। तिगरी में गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़कर 200.70 मीटर हो गया। खेत फिर जलमग्न हो गए। ओसीता जगदेवपुर के खेतों में दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बढ़ रहा पानी तिगरी किनारे की झोंपड़ियों को अपने आगोश में ले रहा है। खादर और टापू में बसे ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

बाढ़ खंड विभाग के जेई सुभाष चंद गहलौत ने बताया कि सोमवार को तिगरी में गंगा का जल स्तर 200.60 मीटर दर्ज किया गया था। मंगलवार को बिजनौर बैराज से गंगा में 1.55 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गंगा का जलस्तर 10 सेमी ओर बढ़ गया। बाढ़ के कारण ऊंचे इलाके के खेत भी जल मग्न होने लगे। तिगरी किनारे तक बाढ़ का पानी पहुंच गया। ओसीता जगदेवपुर में दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। खेत में पानी भरा होने से ग्रामीण के लिए चारा लाने में परेशानी हो रही है। तिगरी के अमित त्यागी व घासी सिंह का कहना है कि गंगा के पार खेतों में पानी भरा होने के कारण दूसरी तरफ से चारा लाया जा रहा है। फसलें बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई हैं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM