
छात्राओं से बैड टच मामले में शिक्षक को मिली क्लीन चिट
अमरोहा। छात्राओं से बैड टच के आरोपों में फंसे शिक्षक को अब राहत मिल गई है। जांच के दौरान शिकायत करने वाले अभिभावक ही अपनी शिकायत से मुकर गए। साक्ष्यों के अभाव में पुलिस ने मामले में एफआर (फ़ाइनल रिपोर्ट) लगा दी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।
आदमपुर: बैड टच मामले में जांच पूरी, शिक्षक को राहत
आदमपुर क्षेत्र के ढबारसी गांव निवासी अजय कुमार, जो गंगेश्वरी ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे, पर 5 मार्च को छात्राओं से बैड टच करने का आरोप लगा था। अभिभावक की तहरीर पर 17 मार्च को आदमपुर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था।
मामले की विवेचना विवेचक परवेंद्र मलिक ने पूरी की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि जिस नाबालिग छात्रा के साथ घटना की बात कही गई थी, उसकी ताई उसी विद्यालय में महिला शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं।
छात्राओं से बैड टच मामले में सहायक अध्यापक को मिली क्लीन चिट
आदमपुर क्षेत्र के ढबारसी गांव निवासी सहायक अध्यापक अजय कुमार पर छात्राओं से बैड टच का आरोप लगाया गया था। जांच में पता चला कि अजय कुमार और उसी विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षामित्र के पति के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। इसी रंजिश के चलते सहायक अध्यापक के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
विवेचक परवेंद्र मलिक ने वादी और छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें स्पष्ट हुआ कि बैड टच की कोई घटना नहीं हुई थी। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि साक्ष्यों के अभाव में विवेचक ने मामले में एफआर (Final Report) लगाई थी।
अमरौहा की अपर सत्र न्यायधीश/विशेष न्यायधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम हेमलता त्यागी की अदालत ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए शिक्षक को क्लीन चिट दे दी।