Singer Chris Martin: क्रिस मार्टिन के कॉन्सर्ट में मौजूद रहेगा किस कैम, अफेयर कंट्रोवर्सी के बाद भी लिया फैसला

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Coldplay Kiss Cam Controversy: ब्रिटिश सिंगर क्रिस मार्टिन आगे भी अपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में किस कैम का इस्तेमाल करेंगे। वह इस कैमरे के जरिए अपनी ऑडियंस पर फोकस करते हैं, लेकिन इसी वजह से एक सीईओ का अफेयर पिछले दिनों पकड़ा गया था। 

Chris Martin - Wikipedia

विस्तार

ब्रिटिश सिंगर क्रिस मार्टिन का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट पिछले दिनों कंट्रोवर्सी में घिर गया था। यह कंट्रोवर्सी उनके शो में लगे किस कैम को लेकर हुई। इस कैमरा में एक नामी कंपनी के सीईओ का अफेयर पकड़ा गया था। इस कंट्राेवर्सी के बावजूद वह आगे भी अपने कॉन्सर्ट में किस कैम यानी ऑडियंस पर फोकस करने वाले कैमरे को मौजूद रखेंगे।

क्यों जारी रखेंगे किस कैम को क्रिस मार्टिन

पेज सिक्स नाम के न्यूज पोर्टल के अनुसार क्रिस मार्टिन ने कोल्डप्ले के हालिया कॉन्सर्ट में फिर से सीईओ अफेयर कंट्रोवर्सी का जिक्र किया है। वह ‘म्यूजिक ऑफ द स्फियर्स’ नाम से एक वर्ल्ड टूर कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में परफॉर्म किया। कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस ने कहा, ‘हम लंबे समय से बिग स्क्रीन (किस कैम) का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में ही यह एक….?’ इतना कहकर वह चुप हाे जाते हैं। बस किस कैम वाले पुराने विवादों को लेकर दर्शकों को हिंट देते हैं। मार्टिन फिर आगे कहते हैं, ‘जब जिंदगी आपको लेमन दे, तो लेमनेड (नींबू पानी) बना लेना चाहिए। इसलिए हम किस कैम को जारी रखेंगे। दरअसल, हम आपमें से कई लोगों से इसके जरिए ही  मिल पाते हैं।’

क्या है किस कैम कंट्राेवर्सी से जुड़ा पूरा मामला? 
16 जुलाई को गिलेट स्टेडियम (मैसाचुसेट्स) में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट चल रहा था। क्रिस मार्टिन स्टेज पर गा रहे थे और बड़ा कैमरा यानी किस कैम लोगों पर फोकस कर रहा था। तब किस कैम की नजर एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर गई। बायरन ने कैबोट को बाहों पर भर रखा था। कैमरा देखकर दोनों सकपका गए। महिला ने हाथ से चेहरा ढका और बायरन भी झुककर कैमरे से बचने लगे। उनकी झिझक देखकर क्रिस मार्टिन ने स्टेज से मजाक में कहा, ‘या तो ये दोनों अफेयर में हैं, या फिर बहुत शर्मीले हैं।’ आगे चलकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। एस्ट्रोनॉमर नाम की कंपनी में दोनों काम करते थे, एंडी सीईओ थे और क्रिस्टिन एचआर थीं, दोनों को इस अफेयर की वजह से कंपनी से निकाल दिया गया। इस अफेयर पर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर बने थे।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA