
हसनपुर में भ्रूण लिंग परीक्षण का भंडाफोड़, पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
हसनपुर (अमरोहा)। क्षेत्र में भ्रूण लिंग परीक्षण का बड़ा मामला सामने आया है। हरियाणा के रोहतक से आई पीसीपीएनडीटी नोडल प्रभारी डॉ. विश्वजीत के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार दोपहर गांव करनखाल स्थित एक घर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा।
कार्रवाई के दौरान टीम ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन समेत कई उपकरण बरामद किए गए हैं।
भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले में बड़ा खुलासा, महिला बनकर पहुंची थी स्वास्थ्य विभाग की टीम
हसनपुर (अमरोहा)। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीम ने योजना बनाई।
योजना के तहत हरियाणा से एक महिला को मरीज बनाकर दलाल के साथ भेजा गया। टीम ने महिला का पीछा करते हुए हसनपुर के गांव करनखाल में छापा मारा। इस दौरान अमरोहा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी साथ रही।
बताया गया कि महिला ने दलाल के माध्यम से आरोपियों को 25 हजार रुपये भ्रूण परीक्षण के लिए दिए थे। पैसे मिलते ही टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।
अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण का धंधा, तीन गिरफ्तार
हसनपुर (अमरोहा)। भ्रूण लिंग परीक्षण के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और अमरोहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांव करनखाल में चल रहे अवैध सेंटर पर छापा मारा गया। टीम ने मौके से 25 हजार रुपये नकद और एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की।
कार्रवाई के दौरान अमरोहा के पीसीपीएनडीटी नोडल प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार सक्सेना भी मौके पर पहुंचे। छापेमारी में गांव करनखाल निवासी देवेंद्र और उसकी पत्नी पूनम के अलावा एक दलाल महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को दी गई तहरीर में चार लोगों के नाम शामिल हैं।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था और लंबे समय से भ्रूण लिंग परीक्षण का धंधा चला रहा था।
भ्रूण लिंग परीक्षण का भंडाफोड़, दंपती सहित चार पर केस दर्ज
हसनपुर (अमरोहा)। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रूण लिंग परीक्षण के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को रोहतक की टीम ने गांव करनखाल में छापा मारकर अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर का भंडाफोड़ किया।
कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से एक दंपती को गिरफ्तार किया, जबकि पति-पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। जांच में सामने आया है कि घर में ही अवैध रूप से लिंग परीक्षण कराया जा रहा था।
अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण का पर्दाफाश, फिर बेनकाब हुआ अंतरराज्यीय गिरोह
इस घटना से यह साफ हो गया है कि क्षेत्र में अंतरराज्यीय स्तर पर भ्रूण लिंग परीक्षण का अवैध धंधा सक्रिय था। यह मामला समाज में फैली उस गंभीर सोच को उजागर करता है, जिसमें बेटियों को जन्म लेने से पहले ही रोकने की कोशिश की जाती है।
हसनपुर क्षेत्र में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जो साबित करता है कि यहां लिंग परीक्षण का अवैध नेटवर्क गहराई तक फैला हुआ है।
हसनपुर में बार-बार बेनकाब हो रहा भ्रूण लिंग परीक्षण का काला कारोबार
-
19 अगस्त 2025 को हरियाणा के रोहतक के पीसीपीएनडीटी नोडल प्रभारी डाॅ. विश्वजीत की टीम ने हसनपुर के गांव करनखाल में एक घर पर छापा मारकर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।
-
10 सितंबर 2023 को हरियाणा के गुरुग्राम के पीसीपीएनडीटी नोडल प्रभारी डाॅ. प्रदीप कुमार ने हसनपुर की पूठ रोड पर स्थित एक क्लीनिक में छापा मारा था। इस दौरान भ्रूण लिंग परीक्षण का मामला सामने आया। हालांकि, आरोपी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गए थे, लेकिन एक महिला को गिरफ्तार किया गया था।
-
23 मई 2023 को हरियाणा की टीम ने देर रात हसनपुर के अमरोहा मार्ग पर स्थित एक अस्पताल की छत पर भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए आरोपियों को पकड़ा था। छापा पड़ते ही आरोपी तीसरी मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
हसनपुर में भ्रूण लिंग परीक्षण का भंडाफोड़, भारी रकम वसूली का खुलासा
📌 29 दिसंबर 2022 को हापुड़ स्वास्थ्य विभाग और एसओजी टीम ने हसनपुर की अब्दुल्ला कॉलोनी के पास एक बंद घर में संचालित अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर पर छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, इन्वर्टर और बैटरी भी बरामद की गई थी।
📌 जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि भ्रूण लिंग परीक्षण का यह काला कारोबार मोटी रकम लेकर किया जा रहा था। फीस 20 हजार से 40 हजार रुपये तक वसूली जाती थी। मंगलवार को छापेमारी में टीम के साथ पहुंची महिला ने दलाल को 25 हजार रुपये बतौर फीस दिए थे, जिसे मौके से बरामद कर लिया गया।