Faissal Khan: ‘आमिर खान का डीएनए टेस्ट करा लो’, फैमिली कंट्रोवर्सी के बीच भाई फैसल ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Faissal Khan controversy: फैसल खान लगातार अपने भाई आमिर खान की जिंदगी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे और दावे कर रहे हैं। वह आमिर खान का डीएनए टेस्ट कराने की बात करते हैं। ऐसी बात करने की वजह क्या है? जानिए?

Faissal Khan Again Talk About Aamir Khan And Journalist Jessica illegitimate Child

हाल ही में आमिर खान के भाई फैसल खान ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर कई आरोप लगाए। साथ ही आमिर खान की निजी जिंदगी को लेकर भी तमाम बातें की, दावे किए। आमिर की दो शादी, तलाक और एक अफेयर को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे फैसल ने एक इंटरव्यू में किए हैं। वह आमिर खान का डीएनए टेस्ट कराने तक की बात कह रहे हैं।

फैसल बोले- मेरे पास चीज का सबूत हैं
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में फैसल खान कहते हैं, ‘सभी जानते हैं कि आमिर खान और जेसिका ( फिल्म जर्नलिस्ट) का रिश्ता था और उनका एक बच्चा भी है। इस बात से आमिर खान इंकार नहीं कर सकते हैं। चाहो तो आप डीएनए टेस्ट करा लो। मेरे पास हर चीज का सबूत हैं, मैं उनमें से नहीं हूं, जो मनगढ़ंत बातें बनाऊं।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA