Anil Kapoor: ‘तुमने दिल को खुशी और प्यार से भर दिया’, नाना अनिल कपूर ने वायु को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा नोट

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Sonam Kapoor Son Vayu Birthday: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर के बेटे वायु को तीसरे जन्मदिन की बधाई दी है।

Anil Kapoor: अनिल कपूर को सता रही है नाती वायु की याद, फोटो शेयर कर लिखी  दिल की बात - nana anil kapoor misses baby grandson Vayu actor share  adorable pictures

विस्तार

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु का आज 20 अगस्त को तीसरा जन्मदिन है। इस खास दिन को वायु के नाना और सोनम के पिता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने नाती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अनिल ने वायु की कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा।

अनिल ने दी वायु को जन्मदिन की शुभकामनाएं
अनिल कपूर ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर वायु, सोनम, आनंद और अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही अपने नाती को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘वायु, जन्मदिन की बधाई! तुम्हारे आने से हमारी जिंदगी खुशी और प्यार से भर गई। सोनम, आनंद, नानी, दादी, दादा, रिया मासी, करण और अकी – तुम सब जिस तरह वायु के साथ रहते हो, उसे देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। वायु सचमुच बहुत भाग्यशाली है कि उसे इतने प्यारे और माता-पिता और परिवार मिला। तुम जिस तरह उसका ख्याल रखते हो, वह हमें सिखाता है कि जिंदगी में असल में क्या महत्वपूर्ण है। प्यार, हंसी और अनमोल यादों के साथ और भी कई साल बिताने की शुभकामनाएं। सबको ढेर सारा प्यार।’

सोनम और आनंद के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम कपूर और आनंद आहूजा की लव स्टोरी 2014 में शुरू हुई थी। इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। बाद में, सोनम और आनंद की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और वे एक-दूसरे के करीब आ गए। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 8 मई, 2018 को शादी की थी। यह शादी मुंबई में हुई थी और इसमें कपूर और आहूजा दोनों परिवारों के सदस्य और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। सोनम और आनंद वायु के माता-पिता हैं। वायु का जन्म 20 अगस्त 2023 में हुआ था।
अनिल कपूर का करियर
हाल ही में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने निर्देशित और यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने निर्मित किया है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धलिवाल के किरदार में अपनी भूमिका को दोहराया है। ऋतिक के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर ने महत्तपुर्ण भुमिका निभाई है। यह फिल्म वॉर (2019) की अगली कड़ी है। इस फिल्म में अनिल कपूर ने रॉ चीफ की भूमिका निभाई है।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA