Coolie: ‘कुली’ को ए सर्टिफिकेट मिलने पर हाईकोर्ट पहुंचे मेकर्स, बोले- हर उम्र के हैं रजनीकांत के फैंस

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Coolie Certificate Row: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ पैसे छाप रही रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये मामला हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है।

Makers Of Rajinikanth Starrer Coolie Approach Madras High Court Against Getting A Grade Certificate From CBFC

विस्तार

रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि, इस बीच ‘कुली’ को लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ है और अब ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। जहां सन पिक्चर्स ने सीबीएफसी द्वारा फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट जारी करने के फैसले को चुनौती दी है।

मंजूर हुई मेकर्स की याचिका, होगी सुनवाई
सीबीएफसी द्वारा फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिए जाने से अब इसे सिर्फ 18 साल से ऊपर की उम्र के लोग ही देख सकेंगे। इसी को लेकर अब मेकर्स ने आपत्ति जताई है और मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। मेकर्स का कहना है कि इस तरह की बड़ी फिल्मों की तुलना में फिल्म का मूल्यांकन गलत तरीके से किया गया है। न्यायमूर्ति टीवी तमिलसेल्वी ने याचिका स्वीकार कर ली और इस पर सुनवाई का निर्देश भी दिया है। संभव है कि आज इस मामले पर सुनवाई भी हो सकती है। सन पिक्चर्स का कहना है कि ‘कुली’ में ‘केजीएफ’ और ‘बीस्ट’ जैसी फिल्मों के बराबर एक्शन सीन हैं, जिन्हें यू/ए सर्टिफिकेट मिला था। ऐसे में फिर ‘कुली’ को ए सर्टिफिकेट क्यों मिला है।

मेकर्स के वकील ने दिया ये तर्क
अदालत में हुई बहस में केंद्र सरकार के वकील ए कुमारगुरु ने दावा किया कि याचिका विचारणीय नहीं है। हालांकि, वरिष्ठ अधिवक्ता जे रवींद्रन ने एम स्नेहा की सहायता से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 और न्यायाधिकरण सुधार अधिनियम, 2021 के तहत उच्च न्यायालय को ऐसी अपीलों पर सुनवाई करने का अधिकार है। यू/ए रेटिंग के लिए सीबीएफसी से कई बार अनुरोध करने के बावजूद जांच और संशोधन समितियों ने फिल्म में अधिक एक्शन सीन का हवाला देते हुए ‘ए’ रेटिंग बरकरार रखी।

Makers Of Rajinikanth Starrer Coolie Approach Madras High Court Against Getting A Grade Certificate From CBFC
कई पीढ़ियों से हैं रजनीकांत के फैंस
सन पिक्चर्स का कहना है कि रजनीकांत के फैन हर पीढ़ी में हैं। ऐसे में बच्चों और किशोरों को सिनेमाघरों से दूर रखना इस फिल्म के उद्देश्य को कमजोर करता है। यह एक एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया गया है। तमिलनाडु के कई सिनेमाघरों में बच्चों को हॉल के अंदर जाने की अनुमति देने के लिए माता-पिता थिएटर मालिकों से भिड़ गए।

लोकेश कनगराज ने किया है फिल्म का निर्देशन
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ‘कुली’ एक बड़े बजट में बनी फिल्म है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, उपेंद्र कुमार और आमिर खान सरीखे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से हो रही है। जहां ‘कुली’ ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ रही है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA