अहमदाबाद के सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट स्कूल में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब 10वीं कक्षा के एक छात्र ने चाकू निकालकर 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के पर हमला कर दिया। घटना में छात्र घायल हो गया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही घायल छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गए और गुस्से में आकर उन्होंने परिसर में तोड़फोड़ कर दी। गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। हंगामे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। फिलहाल घायल छात्र का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।