Meerut: सदर में मचा चोरों का शोर, आधी रात को लाठी डंडे लेकर बाहर निकले लोग, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

मेरठ सदर के राजबन छोटा बाज़ार में देर रात अफवाह फैल गई कि इलाके में चोर घुस आए हैं। अफवाह सुनते ही लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन जांच के दौरान कोई चोर नहीं मिला। फिलहाल पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है।

Rumors of Thieves Create Panic in Meerut Sadar, Locals Carry Sticks, Police Launch Search

मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के राजबन छोटा बाजार में मंगलवार देर रात अफरा-तफरी मच गई। इलाके में अचानक चोरों की अफवाह फैलते ही स्थानीय लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। शोर-शराबा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया। हालांकि जांच के दौरान कोई चोर नहीं मिला।

मेरठ में देर रात अफवाह के चलते माहौल गर्मा गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रात में स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि कुछ संदिग्ध लोग छतों पर घूमते हुए दिखाई दिए हैं। इसकी खबर फैलते ही इलाके में चोरों का शोर मच गया और लोग डंडे-हथियार जैसी चीज़ें लेकर सड़कों पर उतर आए।

सूचना पर थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

मेरठ में चोरों की अफवाह के बाद फैले हड़कंप को देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अधिकारियों ने इलाके में अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। वहीं, एसपी सिटी ने साफ कहा है कि झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।