Varanasi News: वाराणसी से बलिया तक 24 घंटे से गंगा का जलस्तर स्थिर है। वहीं आज शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। ड्राइविंग लाइसेंस में आधार जुड़वाना जरूरी होगा। इसके साथ ही पढ़ें- अन्य जरूरी खबरें

बनारस से बलिया तक गंगा का जलस्तर 24 घंटे से स्थिर है। जलस्तर में कमी आने के बाद भी सभी घाटों का संपर्क टूटा हुआ है। हरिश्चंद्र घाट की गलियों और मणिकर्णिका घाट की छत पर शवदाह किया जा रहा है। कानपुर बैराज से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और चार से पांच दिनों में इसका असर बनारस में देखने को मिलेगा। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर 66.88 मीटर पर बना हुआ है। बलिया में तो गंगा का जलस्तर अभी भी चेतावनी बिंदु 56.61 मीटर से 57.39 मीटर पर बह रहा है।
शहर के कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
शहर के कई इलाकों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। इसमें 33केवी रानीपुर से दोपहर 12 से 2:30 बजे तक महमूरगंज, जक्खा, रानीपुर, शिवपुरवां और आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। वहीं, दोपहर 12 से दो बजे तक भदैनी, रविंद्रपुरी, अस्सी, हरिश्चंद्रघाट, जल संस्थान और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी। चौकाघाट उपकेंद्र से रमाकांतनगर मलदहिया और इससे जुड़े क्षेत्रों में दोपहर 12 से एक बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
ड्राइविंग लाइसेंस में आधार जुड़वाना जरूरी
संभागीय परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस और आधार से जोड़ने के लिए मेसेज भेज रहा है। ताकि लोगों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जा सके। 2019 से पहले तक संभागीय परिवहन विभाग में मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस तैयार होते थे। जिले में तीन लाख लाइसेंस बिना आधार कार्ड के बने हैं। लोग लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के बाद नवीनीकरण कराने आरटीओ कार्यालय आते हैं। इस वजह से यह मुश्किल बना हुआ है। ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के समय सबसे अधिक परेशानी जन्मतिथि की आती है।
पहले लोग जन्मतिथि पर अधिक ध्यान नहीं देते थे। अब नवीनीकरण के समय पुराने लाइसेंस के साथ आधार कार्ड भी जमा होता है। दोनों में जन्मतिथि अलग होने पर कंप्यूटर ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज नहीं करता है। लोगों को दोबारा लाइसेंस बनवाना पड़ता था। आरटीओ (प्रशासन) शिखर ओझा ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड का जुड़ा होना अनिवार्य है। पुराने ड्राइविंग लाइसेंस का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है।
आज से शुरू हो जाएगा गोदौलिया घोड़ा नाले की मरम्मत का काम
फ्लाईओवर की जद में आने वाले 9 मकान हटाए जाएंगे
फरीदपुर रिंग रोड रोड से सारनाथ डायट कॉलेज तक फ्लाईओवर परियोजना का जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार शाम निरीक्षण किया। ओवरब्रिज के जद आने वाले 9 मकानों को हटाने, बरईपुर से शक्तिपीठ तक जल निकासी के लिए मानचित्र में दर्ज नहर बनाने, तालाब का सुंदरीकरण सहित परियोजना में आने वाले 9 परिवारों को काशीराम आवास में विस्थापित करने के निर्देश दिए।