सहारनपुर जिले के तीतरों क्षेत्र के झाड़वन गांव में बुधवार तड़के एक सनसनीखेज घटना घटी। बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने ढाबा संचालक अंकित (पुत्र बलबीर) को उसके घर से बाहर बुलाया और उस पर कुल्हाड़ी और गोली से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अंकित अपने परिवार के साथ रात को आंगन में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे हमलावर उनके घर पहुंचे, दरवाजा खुलवाया और बाहर बुलाकर हमला किया। गंभीर रूप से घायल अंकित को परिजनों ने गंगोह सीएचसी पहुँचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी रेफर किया गया।
घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गंगोह के क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Saharanpur: दिन निकलते ही दरवाजा खुलवाकर ढाबा संचालक को गोली मारी,घायल, गांव में दहशत
SHARE:
सबसे ज्यादा पड़ गई