Lucknow News: इयरफोन से सुन रहे थे गाने, ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत; घटना पर उठ रहे सवाल

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बख्शी का तालाब इलाके में मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र एसआर ग्लोबल स्कूल में पढ़ते थे।

Two students died after being hit by a train while listening to music on earphones

बख्शी का तालाब इलाके में मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र एसआर ग्लोबल स्कूल में पढ़ते थे। पुलिस को घटनास्थल से इयरफोन की लीड मिली है। माना जा रहा है कि दोनों कान में इयरफोन लीड लगाकर गाना सुन रहे थे।

एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट के मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग बीकेटी से 50 मीटर दूर प्राचीन हनुमान मंदिर है। यहीं रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर 12वीं के दो छात्रों की मौत हुई है। शवों की पहचान बीकेटी के एसआर ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाले बाराबंकी के मूल निवासी एवं फैजुल्लागंज के रहने वाले अक्षत मौर्या (18) और सीतापुर निवासी करन पटेल (18) के रूप में हुई है। दोनों निजी हॉस्टल में करते थे।

पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 10 बजे के आसपास हुई और देर से सूचना मिली। एसआर ग्रुप के चेयरमैन और एमएलसी पवन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराएगी।

सवाल…रेलवे लाइन तक क्यों गए थे दोनों?  पुलिस के मुताबिक दोनों छात्र रेलवे लाइन तक क्यों आए, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि कान में इयरफोन लीड लगाकर दोनों पटरी पर बैठकर गाने सुन रहे थे। इसी वजह से दोनों छात्रों को ट्रेन के आने की आहट नहीं हो सकी और वे हादसे का शिकार हो गए।

सबसे ज्यादा पड़ गई