UP: गर्दन पर छह… शरीर पर सात वार, 12वीं की छात्रा को कुल्हाड़ी से काटा; पिता ने पार कीं दरिंदगी की सारी हदें

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

यूपी के फिरोजाबाद में झूठी आन के लिए बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। पिता ने रात में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर बेटी को मार डाला।
आरोपी ने रात में बेटी का पीछा कर वारदात को अंजाम दिया। बेटी का पड़ोसी गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Father Killed His Daughter By Stabbing Her 13 Times With An Axe Due To A  Love Affair In Firozabad - Amar Ujala Hindi News Live - Up:गर्दन पर छह...  शरीर पर सात

फिरोजाबाद के गांव नगला जाट में एक पिता ने सोमवार रात कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 13 वार कर 12वीं में पढ़ने वाली बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। वह बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। मंगलवार सुबह खेतों में किशोरी का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतका नेहा (17) का पिता इंद्रपाल अनजान बना रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच कबूल कर लिया। रात को पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

father killed his daughter by stabbing her 13 times with an axe due to a love affair In Firozabad

गांव निवासी इंद्रपाल की पुत्री नेहा सोमवार रात अपनी बहन और मां के साथ घर में सो रही थी। मंगलवार सुबह चार बजे मां संगीता देवी की नींद खुली तो नेहा बिस्तर पर नहीं थी। इसकी जानकारी उन्होंने पति को दी।

father killed his daughter by stabbing her 13 times with an axe due to a love affair In Firozabad

महिलाओं ने देखा नेहा का लहूलुहान शव

नेहा के पिता व अन्य लोगों ने तलाश शुरू की। सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए खेतों की तरफ गई तो नेहा का लहूलुहान शव देखा। खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे।
इसके बाद एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ जसराना राजेश गुनावत और थाना प्रभारी शेर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों एवं परिजन से जानकारी लेने के साथ साक्ष्य एकत्रित किए।
father killed his daughter by stabbing her 13 times with an axe due to a love affair In Firozabad
पड़ोस के गांव के युवक से था अफेयर

इंद्रपाल की दो बेटियां और एक बेटा है। नेहा सबसे छोटी बेटी थी। जांच में पता चला कि वह पड़ोस के गांव दिनौली गोरवा निवासी एक युवक से प्रेम करती थी। पिता व अन्य परिजन इसके खिलाफ थे।
सोमवार रात नेहा अपने प्रेमी से मिलने घर से निकली तो पिता ने पीछा किया और रास्ते में कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर बेटी की हत्या कर दी। वारदात के बाद कुल्हाड़ी को पड़ोस के खेत में फेंककर घर आ गया।
father killed his daughter by stabbing her 13 times with an axe due to a love affair In Firozabad
गर्दन पर छह… शरीर पर सात वार
फिरोजाबाद के जसराना के गांव नगला जाट में बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर दीं। दिखावे की झूठी आन में आरोपी पिता इस कदर अंधा हो गया था कि उसने अपनी ही बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 13 वार किए।
father killed his daughter by stabbing her 13 times with an axe due to a love affair In Firozabad
इसमें छह वार गर्दन और सात वार शरीर के अन्य हिस्सों पर किए और बेरहमी से बेटी की हत्या कर दी। पिता की दरिंदगी का कबूलनामा सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इससे पहले मंगलवार सुबह गांव की महिलाएं जब शौच करने के लिए खेतों की तरफ गईं तो उन्हें 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नेहा का लहूलुहान शव दिखा।
पुलिस को गुमराह करने के लिए दी तहरीर
गांव में हत्या की खबर फैली तभी पिता इंद्रपाल अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस से बात करते समय वह वारदात से पूरी तरह अनजान बना रहा। मंगलवार की सुबह अन्य ग्रामीणों एवं मीडियकर्मियों के साथ पुलिस को भी उसने किसी से रंजिश या दुश्मनी होने से इंकार किया। इसके साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात के खिलाफ तहरीर भी दे दी।
तहरीर में पुत्री के शौच के लिए खेत की तरफ जाने की बात कही थी। इस दौरान अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता के चेहरे पर अफसोस या शिकन नजर नहीं आई।
father killed his daughter by stabbing her 13 times with an axe due to a love affair In Firozabad
पिता ने ही बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर कुल्हाड़ी से काटकर बेटी की हत्या की थी। आरोपी ने अपने जुर्म कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है