Indore News : घरेलू विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, 9 माह की गर्भवती पत्नी के सामने उजड़ा घर

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Indore News : इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते 27 वर्षीय युवक रजत नंदवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी नौ माह की गर्भवती थी।

indore news: youth commits suicide after domestic dispute in MIG area

एमआईजी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। मोतीलाल की चाल में रहने वाले 27 वर्षीय रजत नंदवाल पुत्र कन्हैया नंदवाल ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजन दहशत में आ गए।

ड्यूटी से देर से आने पर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक रजत सोमवार रात ड्यूटी से देर से घर लौटा था। इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान तनाव इतना बढ़ गया कि रजत का छोटा भाई रवि करीब 12 बजे गेट खुलवाकर घर से निकल गया और चाचा जगन्नाथ के घर जाकर सो गया। इसी बीच विवाद से आहत रजत ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।

पत्नी ने देखा फंदे पर लटका पति
बताया गया कि जब रजत की पत्नी चैनल गेट का ताला लगाने के लिए नीचे आई, तब तक रजत फंदे पर लटक चुका था। यह दृश्य देखकर पत्नी घबरा गई और तुरंत पास में रहने वाले रिश्तेदारों व देवर को सूचना दी। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

गर्भवती पत्नी और अनाथ परिवार पर टूटा दुख
मृतक रजत की शादी को मात्र दो साल ही हुए थे और उसकी पत्नी नौ माह की गर्भवती है। रजत के माता-पिता की पहले ही बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है। परिवार में अब सिर्फ छोटा भाई रवि ही बचा है। बताया जाता है कि रजत नगर निगम में एक निजी ठेकेदार के पास काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई