Punjab: नहीं बच सका 12 साल करीवम मल्होत्रा… सिर पर लगी थी गोली, डीएमसी लुधियाना में तोड़ा दम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

पंजाब के फिरोजपुर जिले में सोमवार को हुए हादसे में गोली लगने से घायल हुए 12 वर्षीय बच्चे करीवम मल्होत्रा ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मासूम को गंभीर हालत में डीएमसी लुधियाना रेफर किया गया था, जहां वेंटिलेटर पर रखने के बावजूद डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।12-year-old Boy Dies In Dmc Ludhiana After Being Shot In The Head - Amar  Ujala Hindi News Live - Punjab:नहीं बच सका 12 साल करीवम मल्होत्रा... सिर पर  लगी थी गोली, डीएमसी

कैसे हुआ हादसा

रोज एवेन्यू कॉलोनी में रहने वाला करीवम सोमवार को स्कूल से घर लौटा था। कपड़े बदलते समय उसने अलमारी खोली तो उसमें रखी पिस्तौल अचानक नीचे गिर गई। गिरते ही पिस्तौल से गोली चल गई, जो सीधे बच्चे के सिर में जा लगी। घटना के बाद परिवार के लोग उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लुधियाना रेफर कर दिया।

पुलिस की जांच जारी

थाना सिटी प्रभारी के अनुसार, यह हादसा अलमारी में रखी पिस्तौल के गिरने से हुआ है। गोली लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि हथियार घर में कैसे और क्यों रखा गया था।

इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिवार गहरे सदमे में है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई