मंगलवार को आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘थामा’ का टीजर रिलीज हुआ। फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना हैं लेकिन टीजर देखने के बाद ऑडियंस सिर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी यानी नवाज की तारीफ कर रही है। जानिए, फिल्म ‘थामा’ के टीजर में नवाज के अंदाज में क्यों फिदा हुए फैंस?

विस्तार
‘थामा’ के टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना अपने-अपने किरदारों में नजर आते हैं। परेश रावल और ‘पंचायत’ सीरीज फेम फैसल मलिक की झलक भी मिली। लेकिन इन एक्टर्स के बीच सबसे ज्यादा चर्चा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हो रही है। वह टीजर में चंद मिनट के लिए नजर आते हैं लेकिन अपनी डायलाॅग डिलवरी, लुक से फैंस को अपना मुरीद बना लेते हैं। ‘थामा’ के टीजर और नवाजुद्दीन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या रिएक्शन दिए? जानिए।

यूजर्स बोले- ‘नवाज की डायलॉग टाइमिंग कमाल की है’
‘थामा’ के टीजर में जब रश्मिका और आयुष्मान के किरदारों के बीच रोमांस शुरू होता है तो वैंपायर बने नवाज कहते हैं, ‘अरे, रुक क्यों गए? पिछले 75 साल से रोमांस नहीं देखा।’ और वह अजीब से हंसी हंसते हैं। इसके बाद हवा में उड़ते हुए दिखते हैं। नवाज के चंद मिनट के इस सीन में ही वह अपनी एक्टिंग का कायल सोशल मीडिया यूजर्स को बना देते हैं। एक यूजर नवाज के लिए लिखता है, ‘नवाज की डायलॉग टाइमिंग कमाल की है।’ एक अन्य यूजर ने टीजर पर कमेंट किया, ‘मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी को वैंपायर के रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हूं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखकर मजा आ गया।’
‘पंचायत’ के प्रदलाद चाचा को देखकर हैरानी
फिल्म ‘थामा’ के टीजर में सीरीज ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक भी नजर आए। वह ‘पंचायत’ सीरीज में प्रहलाद चाचा का रोल करते हैं। उनका एक झलक टीजर में मिलती है। यह देखकर यूजर ने लिखा, ‘अरे, प्रदलाद चाचा यहां क्या कर रहे हैं?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये प्रहलाद चाचा हैं क्या?’ अब दर्शकों को यह भी जानना है कि फिल्म में उनका और परेश रावल का रोल क्या है?
एक वैंपायर की लव स्टोरी है ‘थामा’
फिल्म ‘थामा’ की कहानी की बात करें तो इसमें एक वैेंपायर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म में आयुष्मान, रश्मिका मंदाना वैंपायर के रोल में नजर आएंगे। मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की इस फिल्म में दर्शकों को ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसे कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।