Gorakhpur News: चोर समझकर पिटाई से हुई थी मुश्ताक की मौत…जानिए कैसे हुआ खुलासा?

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुश्ताक को गांव में घूमते देखा तो उन्हें लगा कि वह पशु चोर है। पूछताछ में भी वह कुछ बता नहीं रहा था, इसके चलते उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई थी। उस दौरान गांव के कुछ युवकों ने मुश्ताक की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

In Gorakhpur,  Mushtaq died after being beaten up after being mistaken for a thief. Postmortem report revealed

गगहा के ठठौली निवासी मुस्ताक (48) की मौत लोगों की पिटाई से ही हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। इधर पुलिस की जांच में सामने आया कि लोगों ने घटना वाले दिन उसे चोर समझकर पिटाई कर दी थी, जिससे लगे चोट से उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले की जानकारी होने पर परिजनों के साथ सोमवार को गगहा थाने पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ लिया। तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया, जबकि दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी। जानकारी के मुताबिक, बड़गो बरईपार के निवासी मुश्ताक का शव शुक्रवार को सड़क किनारे मिला था। उसकी बाइक लावारिस हालत में देवकली के पास मिली थी, जिसे शुक्रवार को पुलिस थाने पर उठा लाई थी।

तब पुलिस ने हादसे में मौत की आशंका जताई थी लेकिन इसी बीच रविवार को उसकी पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मुश्ताक की पिटाई हुई थी। रात में चोर समझकर ग्रामीणों ने मारा पीटा था। इसके बाद पुलिस जांच कर रही थी कि सोमवार को परिजन ग्रामीणों के साथ थाने पर पहुंच गए।

घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद बहन की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने वीडियो से पहचान कर पांच आरोपियों को पकड़ा, तब ग्रामीण शांत हुए। आरोपियों की पहचान ठठौली निवासी शिवचन्द, आशुतोष कुमार व रोहित के रूप में हुई है।

पशु चोर समझकर की थी पिटाई
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुश्ताक को गांव में घूमते देखा तो उन्हें लगा कि वह पशु चोर है। पूछताछ में भी वह कुछ बता नहीं रहा था, इसके चलते उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई थी। उस दौरान गांव के कुछ युवकों ने मुश्ताक की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

इस बीच शनिवार की सुबह जब मुश्ताक अहमद का शव मिला तो पुलिस ने हादसे और नशे की आशंका में मृत्यु होने की बात कहकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। हालांकि दूसरे दिन जब सोशल मीडिया पर उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई