Kantara: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतार चैप्टर 1’ में गुलशन देवैया की एंट्री, निभाएंगे अहम भूमिका, लुक हुआ रिवील

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Kantara Chapter 1: साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल आने वाला है। इस फिल्म में गुलशन देवैया भी नजर आएंगे। फिल्म से उनका लुक सामने आया है।

gulshan devaiah will play kulashekara role in Movie Kantara Chapter 1 Rishab Shetty Movie

विस्तार

ऋषभ शेट्टी की साल 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन किया। दर्शकों को फिल्म खूब पसंद आई। अब इस फिल्म का प्रीक्वल आ रहा है। फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर दर्शक उत्साहित हैं। इस फिल्म में एक्टर गुलशन देवैया की एंट्री हो गई है। आज मंगलवार को मेकर्स ने एक्टर का लुक रिवील किया है।

सिंहासन पर बैठे दिखे गुलशन देवैया
होम्बले फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें गुलशन देवैया का लुक रिवील किया गया है। गुलशन देवेया कुलशेखर की भूमिका अदा करेंगे। जारी किए गए पोस्टर में वे दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर मुकुट सजा है और किसी राजा की वेशभूषा में वे सिंहासन पर विराजमान हैं। पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य साउथ भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।

नेटिजन्स ने जताई खुशी
गुलशन दैवेया के लुक पर नेटिजन्स की जबर्दस्त प्रतिक्रिया आ रही है। गुलशन को देख फिल्म के प्रति दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘अपना गुल्लू, कुलशेखर बनकर छा गया’। एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘जबर्दस्त कास्टिंग’। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको फिल्म का हिस्सा बनते देख खुशी हो रही है’।

कब रिलीज होगी ‘कांतार’
गुलशन देवैया चर्चित एक्टर हैं। उन्हें शैतान, हेट स्टोरी , गोलियों की रासलीला राम-लीला, कमांडो 3 और बधाई दो जैसी फिल्मों में देखा गया है। बात करें फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की तो यह 02 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘कांतारा’ (2022) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म को लिखा था और डायरेक्ट भी उन्होंने किया था। 2022 में इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई