Achyut Potdar: 91वें जन्मदिन से तीन दिन पहले हुआ निधन, पिछले साल मनाया था जश्न; जैकी श्रॉफ हुए थे शामिल

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Achyut Potdar अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। वे 90 वर्ष के थे। अभिनेता ने अपने जन्मदिन से महज तीन दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया।

Celebrated 90th birthday of Achyut Potdar kaka, well known actor and one of  my dad's close friends from Indore. Beautiful book release and party by his  daughter Anuradha Paraskar.

विस्तार

एक्टर अच्युत पोतदार नहीं रहे। 91वें जन्मदिन से महज तीन दिन पहले बीमारी के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में उन्होंने प्रोफेसर का रोल अदा किया था। उनका जन्म 22 अगस्त 1934 को जबलपुर (मध्य प्रदेश) में हुआ था। बीते वर्ष उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया। इसमें आमिर खान और जैकी श्रॉफ सहित कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थीं।

बीते वर्ष मनाया था 90वां जन्मदिन
अभिनेता अच्युत पोतदार ने जब बीते वर्ष धूमधाम से अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया तो सोचा नहीं होगा कि यह उनका आखिरी जन्मदिन है। अपने जन्मदिन से सिर्फ तीन दिन पहले वे दुनिया से चले गए। आगामी 22 अगस्त को वे अपना 91वां जन्मदिन मनाते, मगर ऐसा हो नहीं सका। अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके बीते वर्ष के जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Achyut Potdar Death: 3 Idiots actor celebrated his milestone 90th birthday last year photos viral

आर्मी क्लब में हुआ था पार्टी का आयोजन
अच्युत पोतदार के 90वें जन्मदिन को आमिर खान, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन और अन्य कई सितारों ने काफी खास बनाया था। अभिनेता अच्युत पोतदार ने शनिवार 24 अगस्त 2024 को मुंबई के जुहू में आर्मी क्लब में अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर उनकी बेटी अनुराधा पारस्कर द्वारा लिखी गई बायोग्राफी ‘अच्युत पोतदार-सादगी, लचीलापन और संतोष का जीवन’ का विमोचन किया गया था। किताब का अनावरण अभिनेता जैकी श्रॉफ ने किया था।

44 की उम्र में की थी एक्टिंग की शुरुआत
अच्युत पोतदार ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘3 इंडियट्स’ में उनका चर्चित डायलॉग था ‘अरे कहना क्या चाहते हो?’ यह डायलॉग खूब लोकप्रिय हुआ और मीम्स की दुनिया में भी यह डायलॉग खूब इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि अच्युत पोतदार ने मध्य प्रदेश के रीवा में प्रोफेसर के तौर पर भी काम किया था। फिर वे सेना में शामिल हुए। 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए। आगे चलकर उन्होंने इंडियन ऑयल कंपनी में काम किया। यही काम करते हुए वह थिएटर से जुड़ गए, स्टेज पर प्ले में एक्टिंग करने लगे। फिर 44 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई