Uttarkashi Dharali Disaster: दो दिन बाद खुला मौसम तो शुरू हुई हेली सेवा, एमआई-17 से भेजी जा रही रसद सामग्री

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

खराब मौसम के चलते उत्तरकाशी में रेस्क्यू चुनौती बना हुआ है। हालांकि दो दिन बाद आज मौसम साफ होने पर हेली सेवा शुरू की गई है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में रसद सामग्री पहुंचाई जा रही है।

Uttarkashi dharali disaster weather cleared after two days heli service started in affected Harshil area

 

उत्तरकाशी में दो दिन बाद मौसम खुला तो आपदा प्रभावित हर्षिल क्षेत्र में हेली सेवा शुरू हुई। मंगलवार को एमआई-17 से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रसद सामग्री भेजी गई। यहां से लोगों को भी रेसक्यू किया जा रहा है।

हर्षिल के बीच से बहने वाली ककोडा गाड में बीते रविवार को जलस्तर में वृद्धि देखने को मिली। वहीं उसके मुहाने पर एक ग्लेशियर भी देखने को मिला है। वन विभाग की ओर से जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसडीआरएफ और वन विभाग की एक टीम उसके निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है। हालांकि इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ग्लेशियर पहले से ही दिखता है। उसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

बीते रविवार को हर्षिल के बीच बहने वाले ककोडा गाड का अचानक जलस्तर बढ़ गया था। क्षेत्र में आई आपदा के बाद से वहां पर सभी नदी नालों की लगातार निगरानी की जा रही है। वन विभाग ने जब इसकी निगरानी की तो ककोडा गाड के मुहाने पर ग्लेशियर देखने को मिला। इसकी सूचना वन विभाग ने जिला प्रशासन को दी। उसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसडीआरएफ और वन विभाग की एक संयुक्त टीम को निरीक्षण के लिए रवाना किया गया है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई