Thama Teaser: सामने आया मैडॉक की अगली फिल्म ‘थामा’ का टीजर, इस बार हॉरर के साथ लव स्टोरी देखेंगे दर्शक

Thama Teaser Out: दिनेश विजन की अगली फिल्म है ‘थामा’। इसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। आज मंगलवार को फिल्म का टीजर जारी हुआ है।

Thama' first look unveiled: Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna lead  spooky romance— glimpse to be out tomorrow | Hindi Movie News - Times of  India

विस्तार

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्में ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जबर्दस्त हिट रही हैं। अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘थामा’। इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म से दोनों के फर्स्ट लुक पहले ही रिवील हो चुके हैं। आज इसका टीजर भी सामने आ गया है। जानते हैं कैसा है टीजर?

मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है ‘थामा’
मैडॉक फिल्म के यूट्यूब चैनल से फिल्म ‘थामा’ का टीजर जारी किया गया है। ‘थामा’ दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है फिल्म है। टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना और रश्मिका को जंगल में दिखाया गया है। सवाल सुनाई देता है, ‘रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक’। जवाब मिलता है, ‘100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं’।

लव स्टोरी के साथ खूनी खेल!
इसके बाद जैसा कि हर लव स्टोरी में होता है, टीजर में रश्मिका-आयुष्मान की प्रेम कहानी के बीच भी कुछ मुसीबतें आती हैं, जिनमें हॉरर भी शामिल है। जंगल में जानवरों के साथ आयुष्मान दो-दो हाथ करते हैं। फिल्म लव स्टोरी है, लेकिन इसमें प्यार के साथ खूनी खेल भी है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी आदित्य सरपोतदर ने संभाली है। मैडॉक फिल्म्स ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर टीजर की जानकारी दी है। इसके साथ लिखा है, ‘ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना खूनी’!

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *