छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : नए सिस्टम से बढ़ी बारिश की गतिविधि, कई जिलों में अलर्ट जारी, होगी झमाझम बारिश

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुए नए मौसम सिस्टम के असर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

Rain activity increased due to new system alert issued in many districts heavy rain will occur in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुए नए मौसम सिस्टम के असर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।

बीते 24 घंटों में बस्तर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में रिकॉर्ड हुआ। राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान 24 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा सुकमा, दंतेवाड़ा, दुर्ग समेत कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है, जहां यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई