
पल्ला थाने में 16 अगस्त को दर्ज हुई थी एफआईआर
आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम कर रही पूछताछ
फरीदाबाद। युवक का अपहरण कर उसके भाई को कॉल पर आरोपियों ने पुलिसकर्मी बनकर बात की। इतना ही नहीं आरोपियों ने अवैध पिस्तौल के केस में युवक को फंसाने का डर दिखा उसके भाई से 8 हजार रुपये मांगे। अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें फरीदाबाद की सरस्वती कॉलोनी निवासी राजेश और यूपी फिरोजाबाद निवासी दीपक शामिल हैं।
आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि 16 अगस्त को पिंटू बिहार से फरीदाबाद आया। जब वह बाईपास रोड नया पुल सेक्टर 37 पर ऑटो से उतरा तो आरोपी राजेश व दीपक ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर राजेश के मकान सरस्वती काॅलोनी पर ले गये। वहां पिंटू को आरोपियों ने एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर फिरौती के लिए शिकायतकर्ता के पास कॉल की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदि हैं। इन्हें एक दिन के रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ कर रही है।
मामले में पुलिस को शिकायत धीरज नगर कॉलोनी निवासी ज्ञानचंद ने दी। इसमें बताया कि वो उनका छोटा भाई पिंटू किसी काम से शहर से बाहर गया था। 16 अगस्त की शाम को पिंटू के पास कॉल की तो उसने जवाब नहीं दिया। बार-बार कॉल करने पर एक व्यक्ति ने कॉल रिसीव की और बोला कि वो पुलिस सिपाही बात कर रहा है। पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम्हारे भाई को अवैध पिस्तौल के केस में बंद करेंगे। इसे छुड़वाना चाहते हो तो 8 हजार रुपये लेकर सरस्वती कॉलोनी नया पुल के पास आने को कहा। ज्ञानचंद की शिकायत पर पल्ला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में कार्रवाई करते हुए अब अपराध शाखा टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।