बिझड़ी (हमीरपुर)। थाना बड़सर के तहत बिझड़ी कस्बे में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पांच वर्षीय बच्ची साविया को खेलते समय एयरगन की गोली लग गई। गोली सीधे सिर में लगी, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से उसे तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां सर्जरी के बाद बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

घटना उस समय हुई जब साविया अपने साथियों के साथ मकान मालिक के नए घर में खेल रही थी। इस दौरान मकान मालिक विपन सिंह की बेटी सोनाली ने बंदर को भगाने के लिए एयरगन चलाई। गलती से गोली सीधे साविया के सिर में जा लगी।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और बच्ची की मां रूबी, पत्नी रईस मोहम्मद (निवासी अररिया, बिहार, वर्तमान में बिझड़ी में किरायेदार) का बयान दर्ज किया। एसडीपीओ बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन सफल रहा और अब स्थिति स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नियमों के तहत जांच जारी है।