
वीडियो वायरल, हजारों लोगों ने थाने का किया घेराव
घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग करेली थाने के बाहर एकत्रित हो गए और घेराव शुरू कर दिया। मौके पर पूर्व विधायक संजय शर्मा भी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाते हुए घोषणा की है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक मंडी में अनाज की खरीदी और बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि यह केवल एक व्यापारी नहीं, बल्कि पूरे व्यापारी वर्ग का अपमान है।
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल बुला लिया है। थाने के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा वे पीछे नहीं हटेंगे।