Rajasthan: रील की दुनिया में पति को बताती थी देवता लेकिन रियल में हत्या कर नीले ड्रम में ठिकाने लगाया

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

राजस्थान के खैरथल-तिजारा के किशनगढ़बास में प्रेमी के साथ मिलकर पति हंसराम की हत्या कर शव नीले ड्रम में छुपाने वाली लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता को पुलिस ने पकड़ लिया। उसका बॉयफ्रेंड जितेंद्र शर्मा भी पुलिस की गिरफ्त में है।पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी। असर जिंदगी में पति को मार कर नीले ड्रम में लाश ठिकाने लगाने वाली सुनीता रिली लाइफ में अपने पति हंसराम को अपना देवता बताती थी। लक्ष्मी उर्फ सुनीता को रील बनाने का शौक था। ससुराल वालों ने इस पर टोका भी था लेकिन उसने नहीं सुनी। यही नहीं ज़ब हमने लक्ष्मी उर्फ़ सुनीता की पड़ताल की तो देखा कि रील की दुनिया में वो पति के साथ, बच्चों के साथ रील बनाती। उसकी इंस्टा आईडी पर दर्जनों ऐसी रिल्स मिली हैं जिसमें वह अपने पति के लिए गाने गा रही है।

उसकी रील की दुनिया की जिंदगी देखें तो…

“भला है बुरा है जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है”

“तुम मेरी जिंदगी का सहारा बनो, मैं जमीं पर सितारे सजाती रहूं”

“मर गई तो अलग बात है वरना जिंदा रही तो तुझे छोड़ने वालों में से नहीं”

अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने पति की हत्या में शामिल लक्ष्मी उर्फ़ सुनीता की रील वाली जिंदगी है..बाकि रियल लाइफ में उसने क्या किया ये पुरी दुनिया के सामने आ चुका है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई