Achyut Potdar: आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ में अभिनय करने वाले अच्युत पोतदार का निधन, 91 की उम्र में ली अंतिम सांस

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Achyut Potdar Passed away: आमिर खान की फिल्म में प्रोफेसर की भूमिका में नजर आए चर्चित अभिनेता अच्युत पोतदार के निधन की खबर है।

Achyut Potdar Death: 3 इडियट्स के प्रोफेसर ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म  इंडस्ट्री में शोक की लहर - Achyut Potdar Death 3 Idiots actor amir khan  professor dies at 91 wave

विस्तार

91 साल की उम्र में अभिनेता अच्युत पोतदार ने अंतिम सांस ली है। वह हिंदी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में अच्युत पोतदार ने एक प्रोफेसर का रोल किया था। उनका फिल्म में एक चर्चित डायलाॅग था, ‘अरे कहना क्या चाहते हो?’ यह डायलॉग फिल्म के बाद काफी पॉपुलर हुआ, मीम्स की दुनिया में भी यह डायलॉग खूब इस्तेमाल किया जाता है।

मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार 
अभिनेता अच्युत पाेतदार की तबियत 18 अगस्त को अचानक खराब हुई, उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन वह स्वस्थ्य ना हो सके। अब उनके निधन की खबर सामने आई, इस खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। 19 अगस्त यानी मंगलवार को अच्युत पोतदार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सेना में दी अपनी सेवाएं, 44 साल में शुरू किया अभिनय 
मध्य प्रदेश के रीवा में प्रोफेसर के तौर पर अच्युत पोतदार ने काम किया। फिर वह सेना में शामिल हुए। 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए। आगे चलकर उन्होंने इंडियन ऑयल कंपनी में काम किया। यही काम करते हुए वह थिएटर से जुड़ गए, स्टेज पर प्ले में एक्टिंग करने लगे। फिर 44 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। वह फिल्म ‘3 इडियट्स’ में एक प्रोफेसर का रोल निभाकर ही मशहूर हुए थे।

इन फिल्मों में भी आए नजर 
सिर्फ आमिर खान की ‘3 इंडियट्स’ में ही अच्युत पोतदार ने अभिनय नहीं किया। वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने। वह ‘दबंग 2’, ‘फेरारी की सवारी’ और अमिताभ बच्चन की ‘भूतनाथ’ में भी नजर आए थे। टीवी सीरियल ‘अमिता का अमित’ में भी उन्होंने अभिनय किया। 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई