मामले में सीओ अतरौली ने कहा कि किसी भी मामले में दोनों पक्ष सही नहीं होते, शिकायतकर्ता का थाने से संबंधित कोई मामला रहा होगा। ऐसे में पुलिस के खिलाफ शिकायत करना आम बात है। आरोपों की जांच कराई जाएगी।

स्नातक की छात्रा ने थाना प्रभारी पर बदसुलूकी और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए डीजीपी को संबोधित शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की। इस मामले की जांच थाना प्रभारी को हरदुआगंज को ही सौंप दी गई। घटना छह दिन पुरानी बताई जा रही है।
निकटवर्ती गांव हरदुआ देहात निवासी कल्पना स्नातक की छात्रा है। उनका कहना है कि गांव के ही एक दुकानदार ने उसके मनोरोगी नाबालिग भाई से सोने की दो अंगूठी और गले की चेन घर से मंगवाकर हड़प ली। इसकी जानकारी होने पर 12 अगस्त को उसके माता – पिता ने दुकानदार से शिकायत की तो वह मान गया और लेकिन बदले में उसके भाई को दिए 34 हजार रुपये मांगने लगा। रुपये वापस भी दे दिए, लेकिन उसने जेवर वापस नहीं किए और झगड़ा करने लगा। इसमें उसके मां, पिता और भाई घायल हो गए।
पुलिस ने मेडिकल तो कराया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अगले दिन हुए झगड़ें में उसके पिता को थाने में बैठा लिया। छात्रा का आरोप है कि उसने पिता को हवालात में डालने की वजह पूछी तो एसओ भड़क गए और उसके साथ अभद्रता की। उसका फोन छीन लिया और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसकी शिकायत एसपी से की गई, उन्होंने सीओ को जांच सौंप दी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो डीजीपी को संबोधित शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की। वहां से इसकी जांच एसओ को सौंप दी गई। छात्रा का आरोप है कि इसके बाद से उसके भाई और पिता को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
किसी भी मामले में दोनों पक्ष सही नहीं होते, शिकायतकर्ता का थाने से संबंधित कोई मामला रहा होगा। ऐसे में पुलिस के खिलाफ शिकायत करना आम बात है। आरोपों की जांच कराई जाएगी।-राजीव कुमार द्विवेदी, सीओ अतरौली