Jodhpur News: एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये की चार किलो से अधिक अफीम के साथ चार गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

एनसीबी जोधपुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 किलो से अधिक अफीम के साथ रिसीवर पेडलर और सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इन चारों से एनसीबी की टीमें पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई अफीम की कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है।जोधपुर में NCB का बड़ा एक्शन, 21 लाख की अफीम जब्त; अंतरराज्यीय गिरोह का  पर्दाफाश - NCB Jodhpur Busts Interstate Drug Ring Seizes Opium Worth rupees  21 Lakhकार्रवाई के बारे में बताते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे एनसीबी के अभियान के तहत काकेलाव गांव के पास नशे की खेप सप्लाई होने की जरिया मुखबिर जानकारी मिली जिस पर एनसीबी की टीमों ने बाइक पर आ रहे दो लोगों को रुकवाया और एनसीबी कार्यालय लाकर उनसे पूछताछ की गई कार्रवाई के दौरान दोनों पेडलरों के पास से चार किलो 166 ग्राम अफीम बरामद हुई है। एनसीबी की टीमों ने पेडलरों से पूछताछ के बाद उन्हीं से फोन करवा कर रिसीवर को चार घंटे के भीतर सालवा कला गांव से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के आधार पर ही एनसीबी की एक टीम को तत्काल चित्तौड़गढ़ भेजा गया, जहां सांवरिया सेठ इलाके के पास से मुख्य सप्लायर को भी एनसीबी की टीमों ने गिरफ्तार किया है। एनसीबी की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही सप्लायर पेडलर और रिसीवर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

जन सहयोग से बने राजस्थान नशा मुक्ति जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी
पश्चिमी राजस्थान में पिछले कई वर्षों से नशे का कारोबार बढ़ा है। बड़ी संख्या में लोग अफीम डोडा पोस्ट स्मेक और एमडी का नशा करते हैं और इसी के चलते तस्करों की संख्या भी कुकुरमुतों की तरह बढ़ गई है। जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। इस अभियान में यदि किसी व्यक्ति के पास इससे जुड़ी कोई जानकारी है तो वह एनसीबी के पोर्टल पर या एनसी की हेल्पलाइन पर उनसे संपर्क कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरीके से गुप्त रखी जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई