Punjab: नाना-नानी ने मासूम को मार डाला… प्रेमी के साथ भाग गई मां, इस हाल में मिली छह माह की अलीजा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

घर में बच्ची को मां नहीं मिली तो वह दिन-रात रोती रहती थी। नाना-नानी उसे शांत कराने की कोशिश करते, लेकिन बच्ची मां को ढूंढती रहती थी। धीरे-धीरे उनका धैर्य जवाब देने लगा और इसी बीच उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठा दिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
आरोप है कि नाना तरसेम सिंह और नानी दिलजीत कौर ने बच्ची अलीजा का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को टांडा के पास स्थित एक हाईवे की पुलिया के नीचे फेंक दिया। जब बच्ची अचानक लापता हुई तो पिता सुलिंद्र कुमार ने 13 अगस्त को थाना भोगपुर में पत्नी मनिंदर कौर और सास दिलजीत कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके मायके वाले बच्ची को कहीं छिपा दिया है। मौके पर जांच के लिए पहुंची टीम ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया था।

पुलिस पूछताछ में खुला सच
पुलिस ने जांच शुरू की तो पहले मनिंदर कौर से पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दिलजीत कौर से कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में लिया गया। दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या की बात स्वीकार की और शव बरामद करने में पुलिस को मदद की। पुलिस ने टांडा के पास पुलिया के नीचे से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फोरेंसिक टीम ने जांच की।

बच्ची की मां पर भी घूम रही शक की सुई
भले ही पुलिस ने अब तक बच्ची की हत्या का आरोप केवल नाना-नानी पर तय किया है, लेकिन बच्ची की मां की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सूत्रों का कहना है कि मां ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बच्ची को नाना-नानी के हवाले कर दिया और खुद अपने प्रेमी के साथ भाग गई। वहीं बच्ची का पिता सुलिंद्र भी पत्नी पर गहरा शक जता रहा है। भोगपुर पुलिस ने बच्ची के नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj