हाल ही में कियारा आडवाणी ने बेटी को जन्म दिया है। वह अब मदरहुड ने नए फेज से गुजर रही हैं। इस फेज को कियारा खूब एंज्वॉय भी कर रही हैं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए उन्होंने बेटी को लेकर अपने इमोशन शेयर किए हैं।

विस्तार
कियारा आडवाणी का घर और जिंदगी इस वक्त खुशियों से भरी हुई है। 15 जुलाई को कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बेटी के माता-पिता बने। बेटी के जन्म पर कियारा और सिद्धार्थ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, ‘हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें बेटी हुई।’ हाल ही में कियारा ने अपनी मदरहुड जर्नी को लेकर भी एक सोशल मीडिया पोस्ट की है।
कियारा ने पोस्ट में लिखे अपने इमोशन
कियारा आडवाणी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं, तुम मेरी दुनिया बदलो। यह एक फेयर ट्रेड (Trade)है।’ इस पोस्ट के जरिए कियारा अपनी मदरहुड जर्नी को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इस मदरहुड जर्नी में पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कियारा का साथ दे रहे हैं। वायरल वीडियो में अक्सर नजर आता है कि वह कियारा का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं।
‘वॉर 2’ में नजर आएंगी कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी इन दिनों ब्रेक पर हैं, वह बेटी की परवरिश में समय दे रही हैं। लेकिन जल्द ही वह फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग कियारा पहले कर चुकी थीं। फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे।
अगले साल इस फिल्म में दिखेंगी कियारा
केजीएफ फेम साउथ एक्टर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में भी अगले साल कियारा नजर आएंगी। यह एक मेगा बजट एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। अगले साल मार्च महीने में यह फिल्म रिलीज हो सकती है।