हिसार: महिला शिक्षिका मनीषा के हत्यारों का सुराग देने वालों को 11 लाख देने का एलान

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने महिला शिक्षिका मनीषा के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला । प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए मांग उठाई। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जताया। प्रदर्शनकारी विरोध मार्च के एडीजीपी कार्यालय के बाहर पहुंचे। सामाजिक संगठनों ने हत्याराें का सुराग देने वालों के लिए 11 लाख रुपये का ईनाम देने का एलान किया है। एडीजीपी कार्यालय पर सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने कहा कि बेहद दरिंदगी करते हुए मनीषा की हत्या की गई है। दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। समाजिक कार्यकर्ता हरीश वर्मा ने कहा कि अभी तक पुलिस के हाथ अपराधियों का कोई सुराग नहीं है। प्रदेश में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस हत्याकांड ने झकझोर कर रख दिया है। प्रदेश सरकार को को इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करके उक्त हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करवा कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए। फास्ट कोर्ट में मामले की सुनवाई हो,ताकि जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

निष्पक्ष जांच हो, मामला कुछ और है...', हांसी दुष्कर्म केस में नया मोड़,  आरोपी के समर्थन में आए पड़ोसी - New twist in Hansi rape case neighbors came  in support of the

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj