Sholay: फिल्म ‘शोले’ की गोल्डन जुबली पर सलमान से लेकर सनी देओल तक ने साझा की यादें, बॉबी देओल ने सुनाया किस्सा

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Sholay Golden Jubilee: ‘शोले’ फिल्म ने सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। सलीम-जावेद की जोड़ी ने शानदार कहानी लिखी, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र ने यादगार अभिनय किया। आज ‘शोले’ को पचास साल पूरे हो चुके हैं, इस मौके पर इन सभी के बेटों ने फिल्म को याद किया और इससे जुड़ी यादों को साझा किया।

Sholay Golden Jubilee Actor Salman Khan To Sunny Deol Farhan Khan Remembered The film

विस्तार

शुक्रवार को रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म ‘शोले’ ने अपनी गोल्डन जुबली पूरी की है। इस मौके पर सलमान खान, सनी देओल, फरहान खान ने फिल्म को लेकर अपनी यादें साझा की हैं। इस फिल्म से इन सभी के पिता जुड़े थे। जानिए, इन कलाकारों ने फिल्म ‘शोले’ पर क्या कहा?

सलमान बोले- ‘शोले के डायलॉग बार-बार सुनते थे’
पीटीआई से बातचीत में ‘शोले’ के राइटर सलीम खान के बेटे और एक्टर सलमान खान ने फिल्म का लेकर कहा, ‘हमने ‘शोले’ चार-पांच बार देखी है। ‘शोले’ के डायलॉग का एक रिकॉर्ड (सीडी) था, जो दो पार्ट में था। मुझे याद है कि हम अक्सर उसे सुनते रहते थे। हम जहां भी जाते, अक्सर कई लोगों के घरों में ‘शोले’ के गाने या डायलाॅग बजते हुए सुनते थे।’

देओल भाइयों ने साझा की ‘शोले’ से जुड़ी यादें 
सनी देआल ने फिल्म ‘शोले’ को लेकर कहा, ‘जब मैंने ‘शोले’ देखी, तब मैं पढ़ाई के लिए विदेश जा रहा था। मैंने फिल्म का ट्रायल देखा था। मेरे पापा बहुत अच्छे हैं। मेरे हिसाब से उन्होंने जिस तरह का काम किया है, उसके कारण वे बेस्ट एक्टर हैं। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसका बितनेस धीमा था, लेकिन बाद में इसने रफ्तार पकड़ी। हम आज भी ‘शोले’ के बारे में बात करते हैं। उस फिल्म का हर किरदार बहुत असरदार है। यह भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।’

सनी देओल के छोटे भाई और एक्टर बॉबी ने बेंग्लुरु में फिल्म की शूटिंग के दौरान बिताए अपने बचपन के दिनों को याद किया। वह बताते हैं, ‘मैं पापा के साथ ‘शोले’ के सेट पर मौजूद रहता था। इस बात के लिए खुद को लकी मानता हूं। मुझे आज भी वे दिन याद हैं, जब वे बेंग्लुरु में शूटिंग कर रहे थे, हम उस गांव में गाड़ी चलाकर जाते थे जहां इसकी शूटिंग हुई थी। मैं जया जी का बहुत बड़ा फैन था और मैं उनकी तस्वीर (अपने पास) रखता था। वहां पूरी कास्ट वहां मौजूद थी, लेकिन मैं जया जी को देखने के लिए एक्साइटेड था। मैंने फिल्म ‘शोले’ का चार घंटे का अनकट एडिशन देखा है। मैंने दूसरों की तुलना में बहुत कुछ देखा है, और मुझे अब भी वे सभी पल याद हैं।’

फरहान खान बोले- ‘यह फिल्म हमें जोड़ती है’
लेखक और गीतकार जावेद अख्तर के बेटे और एक्टर-डायरेक्टर फरहान ने भी फिल्म ‘शोले’ को लेकर की बातें साझा की हैं। वह कहते हैं, ‘’शोले’ का हमारे मन पर गहरा असर है। मेनस्ट्रीम सिनेमा की फिल्मों के लिए हमारा प्यार ‘शोले’ से ही जागा था। ऐसी फिल्में बहुत कम आती हैं, जिसमें आपको हर एक किरदार याद रहे। यहां तक कि एक कैरेक्टर जो बस एक लाइन बोलता है, वह भी दर्शकों को याद रह जाता है। आप किसी भी भारतीय से मिलकर ‘शोले’ पर चर्चा शुरू कर सकते हैं। यह एक अजीब तरह से हमें जोड़ती है।’ अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी ‘शोले’ को भारतीय सिनेमा में एक खास फिल्म बताया है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA