Vivek Agnihotri: ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान कोलकाता में हुए विवाद के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिल्म के मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। हाल ही में कोलकाता में हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, जहां पुलिस ने इवेंट में पहुंचकर कार्यक्रम को रुकवा दिया। अब सोमवार को दिल्ली में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर फिल्म के को- प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी भी मौजूद रहे। इस मौके पर आधे घंटे की एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। फिल्म में मेकर्स ने दिखाया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कैसे रिसर्च की। फिल्म के लिए मेकर्स ने उस दौर में दंगे से प्रभावित हुए कई लोगों से बात की और जानकारी इक्कठी की।
भारत के लोकतंत्र पर एक ट्रायोलॉजी बना रहे विवेक अग्निहोत्री
इस दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने फाइल्स फिल्मों की श्रृंखला के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि हमने भारत के लोकतंत्र को लेकर एक ट्रायोलॉजी बनाई है। जिसकी पहली फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’, जो सच को जानने के अधिकार के बारे में है। आज तक ये पता नहीं चला है कि हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत कैसे हुई थी। दूसरी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, जो न्याय के अधिकार की बात करती है। लाखों कश्मीरी पंडित जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा, आज तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। अब तीसरी फिल्म है ‘द बंगाल फाइल्स’, जो जीने के अधिकार की बात करती है। इन तीनों ही फिल्मों में हमने तीन अलग-अलग सच्ची घटनाओं को दिखाया है।