महिला शिक्षिका मनीषा हत्याकांड को लेकर सोमवार को शहर के ऑटो मॉर्केट सहित शहर के सभी मुख्य बाजार बंद किए गए। नगर व्यापार मंडल के आह्वान पर सभी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बाजार बंद रखा। शहर के बिचला, घंटाघर, हांसी गेट, सराय चौपटा सहित सभी बाजार बंद रखे गए। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर जल्द से जल्द हत्या आरोपी गिरफ्तार किए जाने की मांग की। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानूप्रकाश शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा मनीषा की निर्मम हत्या के सात दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी भी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं की है। यह महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
भिवानी: मनीषा हत्याकांड को लेकर बाजार बंद
SHARE:
सबसे ज्यादा पड़ गई