Baghi 4: ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ हुआ रिलीज, पूर्व मिस यूनिवर्स के संग इश्क फरमाते नजर आए टाइगर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Baghi 4 First Song Guzaara Out: आगामी फिल्म ‘बागी 4’ के पहले गाने ‘गुजारा’ में टाइगर श्रॉफ का रोमांटिक अंदाज नजर आया है। वो मिस यूनिवर्स रह चुकी हीरोइन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

Baghi 4 First Song Guzaara Out Today Tiger Shroff Do Romance With Ex Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu

विस्तार

टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। इस रोमांटिक गाने में दोनों की जोड़ी काफी जच रही है।

टाइगर और हरनाज की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना सामने आया है। एक्शन फिल्म का पहला गाना रोमांस से भरपूर है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री हरनाज कौर संधू नजर आ रही हैं। ये गाना पंजाबी सिंगर सरताज के गाने ‘तेरे बिना ना गुजारा’ का रीमेक है। ये गाना उस समय फिर से चर्चाओं में आ गया था जब सिंगर जोश ब्रार ने इसका रीमेक किया था और इसे नए तौर पर लाया था। अब उन्हीं जोश ब्रार ने ‘बागी 4’ में इस गाने को अपनी आवाज दी। यहां गाने के लिरिक्स पंजाबी की जगह हिंदी में हैं। गाने में टाइगर और हरनाज संधू रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं।

5 सितंबर को रिलीज होगी ‘बागी 4’
‘बागी 4’ एक एक्शन-पैक्ड फिल्म है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ के लेवल का एक्शन देखने को मिला था। कुछ मिनट के टीजर में सिर्फ खूनखराबा ही नजर आया था। ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा सरीखे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ए हर्षा द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

2016 में हुई थी ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत
‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला के ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इससे पहले फिल्म के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ‘बागी’ से हुई थी। इसके बाद 2018 में ‘बागी 2’ आई और 2020 में फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ आई। पहली और तीसरी ‘बागी’ में श्रद्धा कपूर टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। जबकि ‘बागी 2’ में दिशा पाटनी लीड रोल में दिखाई दी थीं। अब ‘बागी 4’ में हरनाज संधू और सोनम बाजवा नजर आएंगी।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA