Firing Case: एल्विश यादव ही नहीं, सलमान से लेकर एपी ढिल्लों तक; इन सेलेब्स के घर पर भी हो चुकी है फायरिंग

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Firing At Celebs House: रविवार के दिन मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं किन सेलेब्स के साथ हाल फिलहाल में फायरिंग के मामले हो चुके हैं।

Firing at indian celebs house including elvish yadav salman khan ap dhillon

विस्तार

आज 17 अगस्त की सुबह एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। ये घटना यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर हुई, जहां कुछ बदमाशों ने 24-25 राउंड फायरिंग की। हालांकि, आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कई दिग्गज सितारों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें सेलेब्स के साथ फायरिंग का मामला हुआ। जानिए कब और किसके साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

Salman Khan Says His Casual Attitude Towards Work Was His Biggest Hichki In  Life - Entertainment News: Amar Ujala - 30 साल बाद सलमान खान का बड़ा  खुलासा, दोबारा कभी नहीं करना

सलमान खान
14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर में हुई फायरिंग ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था। उस दिन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अभिनेता के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। हालांकि, आपको बताते चलें कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों  को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया था।

क्या सिर्फ फिल्म प्रमोशन का प्लेटफॉर्म बन गया है The Kapil Sharma Show? -  the kapil sharma show is reduced to film promotion platform only comedy has  disappeared tmovs - AajTak

कपिल शर्मा
हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में एक कैफे खोला। कैफे खुलने के कुछ ही दिन बाद वहां पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई को, कनाडा के सरे स्थित ‘कैप्स कैफे’ के बाहर सुबह कई राउंड गोलियां चली थीं। हालांकि, पुलिस ने जानकारी दी थी कि गोलीबारी के समय कुछ कर्मचारी रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद थे, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। इस फायरिंग की घटना के बाद बीते दिन दोबारा कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग हुई थी।

AP Dhillon: कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग, लॉरेंस  गैंग ने ली जिम्मेदारी | Firing at Punjabi singer AP Dhillon's house in  Canada, Lawrence gang takes responsibility
एपी ढिल्लों
मशूहर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर सितंबर 2024 में कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोडारा ने ली थी। साथ ही सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि सलमान खान से नजदीकी रखने की वजह से गायक पर ये हमला हुआ था। इस हमले ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी थी।
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी  क्या चीज़ है ✨ . . . . #elvishyadav #elvisharmy #laughterchefs
एल्विश यादव
17 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग हुई। इस हमले के दौरान यूट्यूबर घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की। हालांकि उनके पिता ने बताया कि करीब 24-25 गोलियां चलीं थी। अभी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA