Bihar News: किसान की गला रेतकर हत्या, नहर किनारे मिला शव; पत्नी और दामाद पर हत्या का आरोप, मां ने खोला राज!

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Madhepura News: चचेरे भाई रामानंद कुमार ने बताया कि रविवार की रात गांव के ही अंशु कुमार ने खाद लोड करने के बहाने जसवंत को गाड़ी पर अपने साथ बुलाया था। इसके बाद जसवंत वापस घर नहीं लौटे और सुबह उनका शव नहर किनारे मिला।Madhepura: Farmer murdered by slitting his throat, body found on canal bank; wife-son-in-law accused of murderमधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो गांव में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां नहर किनारे एक किसान का गला रेतकर शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी जसवंत कुमार (45) के रूप में की गई है। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

पत्नी और दामाद पर हत्या का आरोप
मृतक की मां ने पुलिस को दिए बयान में पत्नी पुनीता देवी और दामाद अमित कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुनीता अपने दामाद के नाम पर एक बीघा जमीन लिखवाना चाहती थी। इसी को लेकर पिछले एक साल से कोर्ट में केस भी चल रहा था। मगर जसवंत जमीन देने को तैयार नहीं थे और हाल ही में उन्होंने अपनी जमीन सूदभरना पर दे दी थी। इसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

गांव के युवक के साथ निकले थे किसान
चचेरे भाई रामानंद कुमार ने बताया कि रविवार की रात गांव के ही अंशु कुमार ने खाद लोड करने के बहाने जसवंत को गाड़ी पर अपने साथ बुलाया था। इसके बाद जसवंत वापस घर नहीं लौटे और सुबह उनका शव नहर किनारे मिला।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़
तीन बेटियों का सहारा छिन गया
जसवंत की तीन बेटियां हैं नेहा (15), निधि (13) और ब्यूटी (11)। इनमें सबसे बड़ी बेटी नेहा की शादी मां ने अपनी मर्जी से अमित कुमार नामक युवक से कर दी थी। मंझली और छोटी बेटी की अभी शादी नहीं हुई है। परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या की साजिश में शामिल सभी लोगों का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj