Kathua Cloudburst: बादलों का बवंडर… तेज बहाव से दीवारें टूटीं, पार्किंग में खड़ी कारें बहीं, घर हो गए खंडहर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

कठुआ में दो जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जुथाना के जोड़ में जनजातीय समुदाय के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि पांच बुरी तरह से घायल हैं। मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं। इससे कई इलाकों में सड़क संपर्क कट गया। रेल यातायात रविवार तड़के 4 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बाधित रहा।

Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away

जम्मू-कश्मीर के कठुआ शहर में रविवार को तबाही के मंजर के साथ सुबह हुई। बादल फटने से वार्ड-8 में दर्जनों घरों में बारिश का पानी भर गया। शहर के मध्य बहने वाली कठुआ खड्ड के उफान ने वार्ड-7 में जमकर तबाही मचाई।

एक घर में शादी समारोह की सारी व्यवस्था बर्बाद हो गई। वहीं इसी वार्ड में बनी दर्जनों झुग्गियों में रहने वाले लोगों को सब कुछ नष्ट हो गया। बारिश के तेज बहाव से गलियां और सड़कें खंडहर हो गईं।

Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away

कई कारों को भारी नुकसान

तेज बहाव से कई घरों की चहारदीवारी टूट गई। कई वाहन पानी के तेज बहाव में बह गए। आईटीआई रोड पर पार्क हुई आधा दर्जन कारें पानी के तेज बहाव से काफी दूर तक बह गई। जिसमें कई कारों को भारी नुकसान भी हुआ है। करीब पांच फीट हुए जलभराव से कई वाहन उसमें डूबे रहे।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
लोगों के घरों में घुस गई कीचड़

वहीं कई दोपहिया वाहन तेज बहाव से नदारद हो गए। जिन्हें उनके मालिक सुबह से तलाश करते रहे। पानी के तेज बहाव के साथ आया कीचड़ लोगों के घरों में घुस गया। इससे लोगों के घरों में रखा बिजली का सामान, बेड बिस्तर यहां तक की रसोई में रखा राशन भी इसकी भेंट चढ़ गया।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
जिसके कारण दिनभर लोग घरों की सफाई और बचा हुआ सामान तलाशते रहे। लोगों का कहना है कि रविवार की सुबह उनके लिए सिर्फ बर्बादी लेकर आई है। इसकी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
अचानक आए पानी से निचले क्षेत्र में कई मवेशी भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सुबह से ही अपने मवेशियों की तलाश कर रहे किसानों ने बताया कि बाढ़ से उनके कई मवेशी बुरी तरह से घायल हैं, जबकि उन मवेशियों के कई बच्चे भी उन्हें नहीं मिले है। जिनकी तलाश की जा रही है।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
वंदे भारत सहित कई ट्रेनें प्रभावित, एकल ट्रैक पर धीमी रफ्तार से गुजरीं
भारी बारिश और बाढ़ ने रेल यातायात को भी प्रभावित किया। सुबह चार बजे के लगभग उफान पर आए सहार खड्ड के चलते कठेरा पुल से ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया। पुल की नींव खाली होने से सिर्फ एक ट्रैक पर ही धीमी रफ्तार से ट्रेनों को आने-जाने की अनुमति दी गई।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
इससे वंदे भारत दिल्ली और अमृतसर जाने वाली ट्रेनें तीन घंटे देरी से रवाना हुई। वहीं आधा दर्जन के लगभग अन्य ट्रेनों का संचालन भी देरी से हुआ। दोपहर 1:20 बजे के बाद दोनों ट्रैक से यातायात बहाल कर दिया गया। रेलवे से जानकारी के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस 3:52 बजे कठुआ स्टेशन पर पहुंची जो 7:13 बजे रवाना हुई।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
हेमकुंड 5:10 बजे कठुआ स्टेशन पहुंची और 8:15 बजे रवाना हुई। उत्तर संपर्क क्रांति 8:35 बजे पहुंची और 9:02 बजे रवाना की गई। इसी तरह से जम्मू मेल 9:20 बजे पहुंची और 9:49 पर रवाना हुई। शालीमार ट्रेन 10:14 बजे पहुंची और 10:29 बजे रवाना हुई।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
पूजा एक्सप्रेस 12:34 बजे पहुंची और ट्रैक बहाल होने के बाद दोपहर 1:35 बजे रवाना की गई। कठेरा खड्ड के पुल नंबर 43 की नींव के आसपास भूमि कटाव होने के चलते एहतियातन ट्रेनों को देरी से रवाना किया गया।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
कठुआ में दो जगह बादल फटे, सात की मौत
किश्तवाड़ का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि कठुआ में दो जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जुथाना के जोड़ में जनजातीय समुदाय के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि पांच बुरी तरह से घायल हैं। घायलों को चॉपर की मदद से पठानकोट के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। वहीं जंगलोट के बागड़ा में बादल फटने से मां और बेटी की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हैं। मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं। इससे कई इलाकों में सड़क संपर्क कट गया। रेल यातायात रविवार तड़के 4 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बाधित रहा।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
कठुआ के जोड़ जुथाना और जंगलोट के बागड़ा गांव में शनिवार देर रात बादल फटा। इन दोनों इलाकों के बीच की दूरी लगभग 15 से 20 रविवार तड़के तीन से चार बजे के बीच जिले में बारिश अचानक तेज हो गई। जुथाना के जोड़ इलाके में अनुसूचित जनजाति के परिवारों को भनक भी नहीं लगी कि कब बादल फटा और कब वे मलबे में जा दबे।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और सेना मौके पर रवाना हो गई। घायलों को सेना की ओर से मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां पांच शव मिले। घायल पांच अन्य लोगों को चॉपर से सैन्य अस्पताल पठानकोट ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इसी दौरान जुथाना के जोड़ से लगभग दस से पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर बागड़ा इलाके में भी तबाही मच गई।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
यहां कम आबादी वाले इलाके में बादल फटने के बाद तीन मकान पूरी तरह से मलबे में दब गए। जंगलोट में बाढ़ के चलते रेस्क्यू पहुंचने में समय लग गया। दोपहर एक बजे के लगभग एनडीआरएफ मौके पर पहुंची।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
इससे पहले स्थानीय लोगों और पुलिस ने अपने स्तर पर अभियान चलाया। यहां दो शव बरामद किए गए जबकि एक बच्चे को भी सुरक्षित बचाकर अस्पताल ले जाया गया है। वहीं कनियाड़ी में बाढ़ की चपेट में आकर दो लोग घायल हुए हैं।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
गृहमंत्री ने कहा- जम्मू-कश्मीर के भाई-बहनों के साथ खड़े हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ में आई आपदा के बाद एलजी मनोज सिन्हा व सीएम उमर अब्दुल्ला से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट में शाह ने लिखा कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य चला रहा है।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर भेज दी गई हैं। मोदी सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी। हम जम्मू-कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
Kathua Cloudburst at two places 7 dead wall broke due to strong currents cars parked in parking lot swept away
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख की मदद का किया एलान
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की मदद का एलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने पोस्ट में लिखा कि सहायता का उद्देश्य तत्काल राहत प्रदान करना और प्रभावित परिवारों को अपना जीवन फिर से शुरू करने में सहायता करना है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM