श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हनुमान टीला के मंदिरों में सजी झांकियां देखकर लौट रही महिलाओं एवं युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसने से रोकना दो युवकों को भारी पड़ गया। मना करने पर कुछ मनचले युवकों ने दो युवकों को पीट दिया। इनमें पीड़ित युवक का सिर फट गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित मोहल्ला शुक्लयाना निवासी नरेंद्र शुक्ला ने कोतवाली में चार नामजद एवं 10-12 अज्ञात युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा है कि वह शनिवार रात करीब सवा दस बजे परिवार की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ हनुमान टीला से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झांकियां देख कर लौट रहे थे। रास्ते में मोहल्ला जाटवपुरी के मनचले युवकों ने साथ चल रही महिलाओं एवं लड़कियों पर फब्तियां कसी। मना करने पर पंकज सोनी, नितिन, प्रथम एवं धांसू के साथ 10-12 अज्ञात युवकों ने उन्हें और उनके दोस्त दीपक पचौरी को पीटा। आरोपियों ने उनके सिर पर ईंट का प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया। दीपक पचौरी के भी काफी चोट आई। अन्य लोगों के आता देख आरोपी जान से मारने और एससी-एसटी एक्ट लगवाने की धमकी देते हुए भाग गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ अमित पाठक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जांच की जा रही है।
Hathras News: झांकियां देखकर लौट रहीं महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने से रोका तो पीटा
SHARE:
सबसे ज्यादा पड़ गई