Aligarh: बाइक के पीछे दौड़े कुत्तों ने महिला के पैर पर मारा झपट्टा, असंतुलित होकर सड़क पर गिरी, हुई मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Aligarh: बाइक के पीछे दौड़े कुत्तों ने महिला के पैर पर मारा झपट्टा, असंतुलित होकर सड़क पर गिरी, हुई मौत

Woman fell from bike due to dog attack

बाइक के पीछे दौड़े कुत्तों के झुंड ने एक महिला की जान ले ली। 17 अगस्त की सुबह महिला अपने देवर के साथ एक गमी में शामिल होने के लिए जा रहीं थीं। इगलास के गोरई-विसावली मार्ग पर गांव कठा के पास एक कुत्ते ने पैर पर झपट्टा मारा, जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गईं। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

इगलास तहसील क्षेत्र के थाना गोरई के ग्राम छैंछऊ निवासी मोहित कुमार ने बताया कि उनकी भाभी सरिता (22) पत्नी दिनेश कुमार के मामा का शिकोहाबाद में निधन हो गया था। इस पर वह अपने छोटे देवर मुकेश कुमार के साथ बाइक से वहां जाने को घर से निकली थीं। रास्ते में कठा विसावली गांव के पास पहुंचने पर अचानक वहां मौजूद कुत्तों के झुंड ने उनकी बाइक के पीछे दौड़ना शुरू कर दिया।

एक कुत्ते से सरिता के पैरों पर झपट्टा मारा, जिससे वह घबरा गईं और अपने पैरों को ऊपर करने लगीं। इससे संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गईं। सरिता के गिरते ही आस-पास के लोग आ गए। कुत्ते भी वहां से भाग गए थे। एंबुलेंस के माध्यम से सरिता को जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि इस तरह की दुर्घटना की जानकारी मिली थी। परिवार ने किसी प्रकार की कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की और शव को घर ले गए।

दो वर्ष पहले हुई थी सरिता की शादी
सादाबाद के गांव उबई निवासी सरिता की शादी दो साल पहले गोरई के ग्राम छैंछऊ निवासी दिनेश कुमार के साथ हुई थी, अभी इनके कोई संतान नहीं है। सरिता की छोटी बहन लक्ष्मी की शादी भी इसी परिवार में हुई है। परिजनों ने बताया कि सरिता को पहले अपने मायके गांव उबई सादाबाद जाना था, जहां से वह अन्य लोगों के साथ शिकोहाबाद रवाना होतीं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।